नया फैशन ट्रेंड फॉलो करना है तो उल्टी जींस पहनिए जनाब

Views : 5664  |  0 minutes read

कभी अंधेरे में या जल्दबाजी में आप उल्टी जींस पहनकर बाहर निकल जाएं तो इस बात के लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है और ना ही फिर से घर जाकर चेंज करने की जरूरत है, क्योंकि आपने तो नया ट्रेंड फॉलो किया है। जी हां, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। अब इनसाइड आउट की कड़ी में जींस को उल्टा पहनने का फैशन आ गया है। अब यह आप पर है कि आप कितना फैशन की अंधी दौड़ में भागने में विश्वास करते हैं।

अब हम आपको इस नए फैशन की कुछ डिटेल्स बताते हैं। दरअसल, ऑनलाइन रिटेलर बोहो ने लेटेस्ट जींस डिजाइन लॉन्च की है जिसे देखकर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वे इस ट्रेंड को मजाक समझें या सीरियसली लें। इस जींस पर स्टिचिंग साफ दिखती है और अंदर की पॉकेट भी बाहर ही है। बोहो ने ट्विटर पर 11 जनवरी को रिवर्स डिजाइन की जींस के बारे में जानकारी दी थी। इस जींस को ‘मिड राइज रिवर्स जींस’ नाम दिया गया है। इसकी कीमत £16.72 है यानी 1500 रुपए।

वैसे बोहो को ही अकेले क्रेडिट नहीं दिया जा सकता इससे पहले कुछ और फैशन ब्रैंड्स भी ऐसे अद्भुत डिजाइन निकाल चुके हैं। पिछली बार कैल्विन क्लेन ने रोड रनर थीम जंपर लॉन्च किए थे जो इनसाइड आउट थीम पर ही आधारित थे। इसकी कीमत £1,700 थी।

जींस पर होते हैं सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट

बोहो की ओर से शुरू किया गया यह ट्रेंड जींस की दुनिया में कुछ अलग नहीं कहा जा सकता है। जींस आम तौर पर हर आयु वर्ग का फेवरिट है। शायद यही कारण है कि इसके साथ सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट होते हैं। आइए आपको जींस पर किए गए ऐसे ही कुछ एक्सपेरिमेंट्स दिखाते हैं…।

 

 

 

 

 

COMMENT