सुंदर दिखना चाहती हैं? मेकअप के ये बेसिक​ टिप्स पता हैं आपको

Views : 5464  |  0 minutes read

कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने के बावजूद फेस पर ग्लो नहीं आता। ऐसे में हम प्रोडक्ट्स को दोष देने लगते हैं। अच्छे प्रोडक्ट होना जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी मेकअप का बेसिक नॉलेज है। यदि आपको मेकअप करने का बेसिक आइडिया पता है तो आप बिना पार्लर जाए भी अच्छे से रेडी हो सकती हैं। आइए आपको मेकअप के कुछ बेसिक स्टेप्स बताते हैं, जो हमेशा आपके काम आएंगे।

 

स्टेप 1 : यदि आप चाहती हैं कि मेकअप के बाद आपके चेहरे पर निखार आए तो फेस को मॉश्चराज और सन प्रोटेक्ट करना जरूरी है। मेकअप शुरू करने से पहले अपने चेहरे को CTM यानी क्लेन्ज, टोन और मॉइश्चराइज जरूरी करें। सबसे पहले फेस को अच्छी तरह से साफ करें, फिर टोन करें और उसके बाद लाइट मॉइश्चराइजर यूज करें। ये 3 प्रोसेस होने के बाद पूरे चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैर पर भी सनस्क्रीन लगा लें।

 

स्टेप 2 : मेकअप का सही बेस तैयार करने के लिए लाइट या मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन या फिर बीबी या सीसी क्रीम यूज करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर रुकें ताकि आपकी स्किन इसे अब्जॉर्ब कर पाए।

 

स्टेप 3 : अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स है तो उन्हें छिपाने के लिए कंसीलर यूज करना जरूरी है। हमेशा ऐसा कंसीलर खरीदें जो आपकी स्किन के टोन से एक शेड लाइट हो और कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे की सिर्फ उन ही जगहों पर करें पर निशान हो।

 

स्टेप 4 : पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं इससे मेकअप सेट हो जाएगा। इसके बाद हल्के रंग के ब्लश का इस्तेमाल करें। कान के एक कॉर्नर से लेकर दूसरे कॉर्नर तक मुस्कुराएं और फिर चीकबोन्स के आउटर कॉर्नर पर ब्लश लगाएं। इसके बाद नोज के टिप पर हल्का सा फोरहेड और गर्दन पर।

 

स्टेप 5 : सबसे आखिर में आंखों और होंठों पर मेकअप करें। आंखों के लिए आइलाइनर के साथ-साथ मस्कारा का एक कोट यूज करें और फिर एक अच्छे शेड की लिपस्टिक यूज करें। अगर आप लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करतीं तो लिप ग्लॉस या टिंटेड लिप बाम भी यूज कर सकती हैं।

COMMENT