राहुल गांधी के सामने रखी चीज को लोग बता रहे बीफ..सच हम बताते हैं

Views : 4525  |  0 minutes read

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के लिए मिडिल ईस्ट की यात्रा पर शुक्रवार को दुबई पहुंचे जहां उन्होनें वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

आज दुबई के भारतवंशी बिजनेस पर्सनैलिटिज के साथ राहुल गांधी की लंच करती हुई काफी तस्वीरें सामने आई जिनका ट्रॉलर्स ने पोस्टमार्टम कर डाला। ट्विटर पर कुछ लोगों का दावा है कि राहुल गांधी दुबई में आराम से बैठकर बीफ खा रहे हैं जबकि वो खुद को जनेउधारी पंडित कहते हैं।

https://twitter.com/Avnijesh/status/1083703419481800704

सबसे पहली बात तो ये बता दें कि काफी सारे लोग जिस डिश को क्रॉप कर उसे बीफ बता रहे हैं वो बीफ है ही नहीं और दूसरी बात आप फोटोशॉप का कमाल देखिए दो मिनट में उसे बीफ बना दिया गया।

एक और कमाल की बात तो ये है कि इन लोगों को मालूम कैसे चला कि टेबल पर रखी जिस डिश को इन लोगों ने क्रॉप कर दिखाया है वो राहुल ने खाई भी है या नहीं। खैर किसी के खाने पीने पर हम नजर क्यों लगाए मगर बेरोजगार सोशल मीडिया को इतना जरूर जान लेना चाहिए कि राहुल गांधी हो या नरेन्द्र मोदी उन्हें अपनी मर्जी का खाने पीने का उतना ही हक है जितना की इस देश का संविधान और कानून हर इंसान को देता है।

COMMENT