किसी भी महिला को पल भर में करें अपनी ओर अट्रेक्ट, बस अपनाकर ये टिप्स

Views : 3322  |  0 minutes read

हर किसी का सपना होता है कि उसकी लाइफ में कोई ऐसा हों जो उसके दिल की हर बात को सुनें और समझें। आजकल के लड़के महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको आजमाकर आप किसी भी महिला को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

बस आपको इन कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना है।

स्माइल का जादू चलाएं

जब भी किसी महिला से आपकी नजरें टकराएं तो उसी समय एक प्यारी और छोटी सी स्माइल पास कर दीजिए, फिर अगर वो भी बदले में आपको स्माइल बैक करें तो समझिए आपका जादू चल गया।

तारीफ़ करें पर हां ध्यान से

फीमेल्स में एक बात अलग होती है जो हमेशा उन्हें खुश करती है वो है उनकी तारीफ करना। अगर वाकई में आपको लगता है कि आपको सामने वाले की तारीफ करनी चाहिए तो आपको दिल से दो लाइन कहनी चाहिए।

क्वालिटी टाइम

जिस किसी को भी इम्प्रेस करना चाहते हैं उसके साथ किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें। हमेशा सब्र रखें और सामने वाले के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। वो कहते हैं ना प्यार में काहें की जल्दबाज़ी।

ड्रेसिंग स्टाइल

आपकी पर्सनेलिटी आपकी ड्रेसिंग स्टाइल पर काफी हद तक निर्भर करती है। जब भी आप किसी से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेसिंग स्टाइल अच्छी हों। फर्स्ट इम्प्रेशन काफी मायने रखता है।

मस्तीला और चुलबुला अंदाज़

महिलाओं को अक्सर ज़्यादा सीरियस टाइप लड़के पसंद नहीं आते हैं इसलिए जब भी किसी से मिलने जाएं तो मस्ती-मज़ाक भरा अंदाज कायम रखें और सामने वाले को फ्रेंडली महसूस करवाएं।

हमेशा सच बोलें

हर लड़की अपने पार्टनर की सच्चाई से काफी प्रभावित होती है। जो भी बात कहें वो हमेशा सच के साथ कहें। किसी भी रिश्ते के लंबे समय तक चलने की बुनियाद सच ही होता है।

COMMENT