वीडियो: पैंथर के छोटे से बच्चे को पानी के लिए तड़पाया फिर उसकी पूंछ पकड़कर उसे पीट-पीटकर किया अधमरा

Views : 3675  |  0 minutes read

पानी की तलाश में गांव में घुसे इस शावक को पूंछ से पकड़कर खेत में पटक दिया गया उसके बाद वीडियो बनाने वाले और दूसरे हैवानों ने बारी बारी से सेल्फी लेकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया

 

इंसान कितने घटियापन पर उतर सकता है इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है। पानी की तलाश में एक गांव में घुसे पैंथर के 6 महीने के बच्चे के साथ ग्रामीणों ने हैवानियत का नंगा नाच दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना का वीडियो तो आप खबर के नीचे देखेंगे ही उसे पहले बता देते हैं कि ये घटना विदर्भ के गौंडिया की है जहां के कोल्यारी गांव में पड़ने वाले नवेगांव-नगजिरा टाइगर रिजर्व के पास एक 6 महीने के पैंथर शावक को ग्रामीणों ने घेर लिया और उसे मार मारकर अधमरा कर दिया और फिर बेशर्मों की तरह वीडियो बनाने लगे।

पानी की तलाश में गांव में घुसे इस शावक को पूंछ से पकड़कर खेत में पटक दिया गया उसके बाद वीडियो बनाने वाले और दूसरे हैवानों ने बारी बारी से सेल्फी लेकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया और उसे अधमरी हालत में छोड़कर वहां से चले गए।

हैवानियत का वीडियो:

 

रिजर्व के अधिकारियों को जब इस घटना के बारे में मालूम चला तो वो पैंथर के शावक को रैस्क्यू करने घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उसे रैस्क्यू सेंटर ले जाकर उसका इलाज कराया गया मगर समय पर पानी नहीं मिलने के कारण उसकी जान चली गई।

तीन दरिंदे गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है और ये वीडियो वायरल होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों समेत सोशल मीडिया प्रेमियों में भी काफी रोष व्याप्त हुआ है और उन्होनें ट्विटर फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात लिखी है।

COMMENT