2019 में इन स्मार्टफोन्स के लांच होने का सबको इंतजार!

Views : 2282  |  0 minutes read
2019 smartphones

साल 2019 शुरू हो चुका है। इसी के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री भी इस साल काफी अच्छा काम भारत में करने वाली है। कई तरह के स्मार्टफोन लांच होंगे और कई स्मार्टफोन्स की घोषणा भी इसी साल की रीलीज के साथ की गई है। ऐसे में लोग इन स्मार्टफोन्स का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इन स्मार्टफोन्स के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं दी गई है मगर ये इसी साल रीलीज होने की संभावना है। आइए जानते हैं इन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में-

1) Samsung Galaxy S10 सीरीज

Galaxy S10, Galaxy S10 Lite और प्रीमियम वेरिएंट Galaxy S10+ हो सकता है लांच

प्रीमियम वेरिएंट इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल के साथ

Galaxy S10+ में 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3040 पिक्सल) डिस्प्ले

होलोग्राफिक टेक्नोलॉजी के साथ

Galaxy S10 हैंडसेट 93.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ

2) Nokia 9 PureView

पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप से लैस

जनवरी 2019 के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह में लॉन्च की संभवना

शुरुआती कीमत 749 यूरो (लगभग 59,600 रुपये) या 799 यूरो (लगभग 63,600 रुपये)

3) Huawei P30 Series

Huawei P30 और Huawei P30 Pro स्मार्टफोन हो सकते हैं लांच

Huawei P20 Pro की तरह P30 Pro में कर्व्ड एज

हुवावे पी30 प्रो में 38 मेगापिक्सल का Sony IMX607 सेंसर

एक्समॉर आरएस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ

ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल

Huawei P30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

एक सेंसर 40 मेगापिक्सल

5x लॉसलेस ज़ूम से लैस

4) Xiaomi Poco F2

पोको एफ1 के अपग्रेड वर्जन Poco F2 हो सकता है लांच

पोको एफ2 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच की झलक

Poco F2 में ज़्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो

कंसेप्ट रेंडर में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप

पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर

कंसेप्ट रेंडर

5) One Plus 7

5 जी सपोर्ट वाले हैंडसेट

दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन जो यूनाइटेड किंगडम में नेटवर्क ईई पर काम करेगा

फ्लैगशिप हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाले शुरुआती फोन में से एक

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल संभावित

COMMENT