कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर ने छोड़ी नौकरी, अब ये करेंगे

Views : 2215  |  0 minutes read

कश्मीर घाटी के पहले यूपीएससी टॉपर और आईएएस अफसर ने एक खास मकसद को पूरा करने के लिए अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 बैच के आईएएस अफसर शाह फैसल ने अपनी नौकरी छोड़ राजनीति में आने का फैसला कर लिया है और अब वो घाटी के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

फैसल कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर रह चुके हैं और अब उन्होनें वॉलेन्ट्री रिटायरमेंट लेकर फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेश्नल कॉन्फ्रेंस जॉइन कर ली है।

अमेरिका के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर वापस देश लौटे फैसल ने 2009 में ये यूपीएससी परीक्षा दी थी जिसके बाद उन्होनें देश के साथ साथ कश्मीर में भी इसमें टॉप किया था। फैसल को सबसे पहले स्कूली शिक्षा निदेशक के रूप में कश्मीर घाटी में जॉइनिंग मिली थी।

विवादों से रहा है नाता

फैसल काफी विवादों में भी रह चुके हैं और पिछले साल ही उनपर एक इंक्वायरी भी बैठी थी। फैसल ने दक्षिण एशियाई देशों को ‘रेपिस्तान’ कहा था जिसपर काफी विवाद हुआ था। उन्होनें कहा था कि दक्षिण एशियाई देशों में बलात्कार वहां की संस्कृति का हिस्सा है।

फैसल के इस बयान पर काफी लंबे समय तक विवाद हुआ था। फिलहाल फैसल के इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है और कार्मिक विभाग अभी इस बारे में अपना फैसला लेगा।

COMMENT