ये हैं राजस्थान के नए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर जो एक दिन साइकिल से और एक दिन पैदल चलकर जाएंगे ऑफिस

Views : 3260  |  0 minutes read

राजस्थान के नए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें वो साइकिल से अपने ऑफिस जाया करेंगे। इनका नाम है प्रताप सिंह खाचरियावास जो जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं और शुक्रवार से उन्होनें ऑफिस आने जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल शुरू किया है। इतना ही नहीं खाचरियावास के साथ उनके गनमैन भी साइकिल से सचिवालय पहुंचे।

ये नजारा देखकर रास्तेभर हर कोई दंग रह गया। अशोक गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री बनाए गए खाचरियावास ने कहा है कि वो अब से तीन अलग अलग तरहों से आॅफिस जाया करेंगे जिसमें वो एक दिन साइकिल, एक दिन मोटरसाइकिल और एक दिन पैदल निकला करेंगे। हालांकि अपने मिनिस्टर द्वारा ऐसी शुरूआत करने से कुछ अफसरों के जरूर पसीने छूट गए मगर खाचरियावास ने कहा है कि जरूरी नहीं कि अफसर भी मेरी ही तरह ऐसा कोई प्रयोग करे हां मगर वो ऐसा करते हैं तो लोगों में फिटनैस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए चला रहे हैं अभियान

खाचरियावास ने कहा कि उनका ये कदम हर साल बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर लिया गया है जहां लोगों में ये संदेश जाएगा कि वो कम से कम सप्ताह में एक बार साइकिल का प्रयोग जरूर करें इससे दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी और लोग फिट भी रहेंगे।

COMMENT