राहुल गांधी की जैकेट के बारे में यहां सब कुछ जान लो, युवाओं में है भारी डिमांड

Views : 8592  |  0 minutes read

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल मीडिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। राफेल मामले पर सरकार को घेरने से लेकर वो अपनी लाइफस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जहां लोगों की जुबां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मोदी कुर्ते को लेकर छाए रहते हैं तो वहीं राहुल गांधी भी आजकल अपनी जैकेट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस साल के शुरुआत में, राहुल गांधी को जहां लगभग 70,000 रुपये मूल्य की बर्बरी पफर जैकेट पहनने के लिए ट्रोल किया गया था, वहीं एक बार फिर इस बार सर्दियों की शुरूआत से ही राहुल गांधी ने जैकेट ट्रेंड को फिर ताजा कर दिया।

सर्दियों की शुरूआत से ही राहुल को सफेद कुर्ता पायजामा के साथ हरे, नीले, काले रंग की स्लीवलेस पफर जैकेट में देखा गया।

चलिए अब जैकेट ट्रेंड में हैं तो इसके इतिहास के बारे में आपको थोड़ी जानकारी देते हैं। 1936 में अमेरिका के एक बिजनैसमेन एडी बाउर ने इस जैकेट को बनाया था जिसे आज स्काईलाइनर कहा जाता है। आज इस तरह की पफर जैकेट को पॉपस्टार रेहाना, मैडोना और यहां तक की मैगन मार्कल द्वारा भी पसंद किया जाता है।

यह एक ऐसा यूनिसेक्स गारमेंट है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बना है। इसको आज जारा, गैप और टॉप्सशॉप जैसी कंपनियां हाई-फैशन ब्रांड्स के रूप में बनाती है।

 

भारतीय राजनेताओं का इस तरह के फैशन और ब्रांड्स में रूझान देखना वाकई में दुर्लभ शुरूआत है। 60 से अधिक सालों से, नेहरू जैकेट और टोपी को ही नेताओं द्वारा पसंद किया गया है। लेकिन अब लगता है कि राहुल गांधी ने सर्दियों में कई राजनेताओं के लिए पफर जैकेट पहनना सुनिश्चित कर दिया है। गांधी के करीबी दोस्त और विश्वासपात्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इसी तरह की नेवी ब्लू जैकेट में काफी बार देखा गया है। वहीं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी काफी बार इस तरह की जैकेट में देखे गए हैं।

इस तरह की जैकेट में सिलाई के दौरान लगाए जाने वाले टांकों के बीच एक पफी स्पेस बनाया जाता है। क्विल्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर पूरी जैकेट पर पफ बनाए जाते हैं। यह अपनी लाइट-वेट फील वाली खासियत के लिए काफी पसंद की जाती है।

अब राहुल गांधी के पफ़र जैकेट पहनने से उनकी राजनीतिक सोच कितनी बढ़ी या वो किस तरह की नई ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं ये बता पाना तो मुश्किल है लेकिन यह स्टाइल उन्हें युवाओं के बीच काफी भरोसेमंद बनाता है।

COMMENT