इसलिए क्रिकेट एक जैंटलमैंस गेम कहा जाता है जहां मैदान के बाहर सब दोस्त हैं

Views : 2944  |  0 minutes read

ये तस्वीर देखकर ही आप लोग समझ गए होंगे की भारतीय विकेटकीपर की गोद में किसका बच्चा है और पास में ही खिलखिला रही महिला कौन है। नहीं पता तो हम बताए देते हैं। ये महिला कोई और नहीं बल्कि आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की पत्नी बोनी पेन है जिनके दो प्यारे प्यारे बच्चे हैं। पंत ने पेन के बच्चों के साथ ये तस्वीर खिंचवाकर बड़प्पन की जो मिसाल पेश की है उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। दरअसल मेलबर्न टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी कर रहे पंत को पेन छेड़ते हुए कह रहे थे कि क्या तुम टेस्ट सीरीज के बाद मेरे बच्चों को संभालने आ जाओगे क्योंकी मुझे अपनी वाइफ को फिल्म दिखाने के लिए लेकर जाना है। इसे स्लैजिंग के तौर पर शायद दुनिया ने देखा मगर खिलाड़ियों ने इसे महज एक मजाक की तरह लिया और तस्वीर सबके सामने है।

 

 

ये फोटो खुद टिम पेन की पत्नी बोनी पेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसे बाद में आईसीसी ने अपने अकाउंट्स से पोस्ट करते हुए लिखा ‘चैलेंज एक्सेप्टेड’ और बाद में पंत को बेस्ट बेबीसिटर यानी सबसे अच्छा बच्चे संभालने वाले का खिताब भी दे डाला।

COMMENT