इंटरनेशनल क्रिकेटर रहते हुए पॉलीटिशियन भी कहलाएगा ये खिलाड़ी, चुनावों में मिली बड़ी जीत

Views : 2460  |  0 minutes read

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने राजनीति में भी शानदार डेब्यू किया है। आम चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से प्रत्याशी बनाए गए मुर्तजा को बड़ी जीत हासिल हुई है। मुर्तजा ने नरैल सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्हें ढाई लाख के करीब वोट हासिल हुए। मुर्तजा के सामने जातिया ओइक्या फ्रंट से फरीदुज्जामनान फरहाद चुनाव लड़ रहे थे जिन्हें मात्र 8 हजार ही वोट मिले। बता दें कि बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में जाने की इच्छा जताई थी जहां उन्हें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का साथ मिला और नरैल सीट से उन्हें टिकट दिया गया।

मुर्तजा फिलहाल बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान भी है जिनकी कप्तानी में बांग्लादेश काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुर्तजा अगले साल इंग्लैंड में होने जा रहे वनडे विश्वकप के बाद संन्यास ले लेंगे। गौरतलब है कि रविवार देर रात जारी हुए आम चुनावों के परिणामों में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बड़ी जीत दर्ज की है। बांग्लादेश में आवामी लीग के नेतृत्व में बने गठबंधन ने 300 में से 266 सीटों पर कब्जा किया है। इसके अलावा सहयोगी जतिया पार्टी ने 21 सीटें अपने कब्जे में की हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन नेशनल यूनिटी फ्रंट महज 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सका।

COMMENT