48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ honor का नया स्मार्टफोन लांच, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Views : 2303  |  0 minutes read

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor V20 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है। बहुत ही फाइन इसकी डिजाइन को रखा गया है। पंच होल सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में भी दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

Honor V20 की कीमत
कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) से शुरू

6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का

8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये)

चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध

फोन का Moschcino Edition भी लॉन्च

8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का दाम 3,999 चीनी युआन (करीब 40,600 रुपये)

डिवाइस लाल और ब्लू रंग में

भारत में कब इसके बारे में अभी जानकारी नहीं

Honor V20 पंच-होल सेल्फी कैमरा डिज़ाइन

डुअल रियर कैमरा सेटअप

बैकपैनल ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ

Honor-V20
Honor-V20

Honor V20 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर

मैजिकयूआई 2.0.1 पर

6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले

19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ

लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल

6 जीबी और 8 जीबी

इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प-128 जीबी और 256 जीबी

फोन में माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर

प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस

3D Time of Flight (ToF) सेंसर

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा

फिक्स्ड फोकस सेंसर

बैटरी 4,000 एमएएच की

ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस

यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास

जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

COMMENT