इंडिगो ने लॉन्च की बनारस-बैंकॉक के बीच फ्लाइट पर लोगों को ये बात पच नहीं रही…जानिए क्यों

Views : 3391  |  0 minutes read

इंडिगो ने बनारस से बैंकॉक के बीच फ्लाइट शुरू की है जिसके बाद ये बात लोगों को पच नहीं रही है। चलिए इसका कारण हम बताते हैं और वो ये कि जाहिर सी बात है कि बनारस का सुनते ही हमारे दिमाग में मंदिर और पवित्र गंगा नदी का ख्याल आता है और बनारस अपने धार्मिकता के कारण ही पूरी दुनिया में एक विशेष पहचान रखता है मगर दूसरी तरफ बैंकॉक की भी एक विशेष पहचान है और वो ये कि थाइलैंड की राजधानी अपने सैक्स ट्यूरिज्म के कारण दुनियाभर में मशहूर है। अब इंडिगो द्वारा दोनों शहरों के बीच फ्लाइट शुरू करते ही लोगों के व्यंग्यबाण निकलने शुरू हो गए। ट्विटर पर लोग इंडिगो की इस घोषणा को पाप से प्रायश्चित तक का सफर कराने वाली फ्लाइट कह रहे हैं। ट्विटर पर एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट्स लोगों ने इस मामले पर किए हैं। पढ़िए ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स और आगे जो रिपोर्ट में लिखा है वो तो और भी हैरानी भरा है।

https://twitter.com/shukla_tarun/status/1075777594425991170

 

रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइट की पहली ट्रिप में जहां बैंकॉक से 70 यात्री बनारस आए तो वहीं दूसरी ओर बनारस से करीब 179 लोगों ने बैंकॉक की यात्रा की है। ये फ्लाइट बनारस से रोजना संचालित की जाएगी। बता दें कि सेक्स ट्यूरिज्म के लिए फेमस बैंकॉक जाने वालों की संख्या में भारत के लोगा भी काफी आगे हैं जो लाखों की तादाद में इस शहर को पहुंचते हैं।

COMMENT