बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट क्यों खेला जाता है और इसका बॉक्सिंग से क्या है नाता

Views : 3219  |  0 minutes read

आप हर साल क्रिकेट में काफी प्रचलित शब्द बॉक्सिंग डे के बारे में सुनते होंगे। कई लोग तो ये सोचते हैं कि ये दिन बॉक्सिंग का होता है लेकिन ऐसा है नहीं। पहले बॉक्सिंग डे के बारे में आपको बताते हैं कि ईसाईयों में क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के अगले दिन 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के रूप में मनाया जाता है। बॉक्सिंग डे पर लोग एक दूसरे को क्रिसमस बॉक्स देते हैं जिसमें कोई ना कोई गिफ्ट होता है।

आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में हर 26 दिसंबर के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जाता है जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहते हैं। इस साल दुनिया की चोटी की टेस्ट टीमें भी बॉक्सिंग डे के दिन टेस्ट मैच खेलेंगी जिसमें आॅस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा, साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से भिड़ेगी और न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

आॅस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे पर मैच खेलने की परंपरा काफी समय से रही है और हर साल यहां कोई ना कोई मैच होना पक्का है। ऐसे में आॅस्ट्रेलिया का पलड़ा भी यहां भारी रहता है और इस टेस्ट को देखने भर के लिए लाखों की संख्या में लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचते हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इस दिन हर साल टेस्ट मैच ना आयोजित कर अपने घर में वनडे या टी 20 मैच का आयोजन करते हैं।

COMMENT