वीडियो: पाकिस्तान में गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रहा पत्रकार जनसंख्या बताते हुए गिर पड़ा

Views : 4332  |  0 minutes read

पाकिस्तान में गधों की संख्या में भारी इजाफा हो चला है और दुनिया में सबसे ज्यादा गधे पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं। पाकिस्तान में गधों की जनसंख्या पर एक एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने रिपोर्ट पेश की जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रिपोर्ट पेश करते हुए पत्रकार गधे की सवारी कर रहा था जिसके बाद वो अचानक से गिर पड़ा। इस रिपोर्ट का भारत में काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने इस रिपोर्ट का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में गधों का व्यापार काफी फल फूल रहा है और मेरे दोस्त आमीन हफीज जान पर खेलकर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले देखें पूरा वीडियो

काम पर लग गए ट्रॉलर्स

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमारे देश के ट्रॉलर्स कहां चुप बैठने वाले थे। बस उन्हें मौका मिला और उन्होंने फिर ये किया

 

53 लाख गधे है पाकिस्तान में

पाकिस्तान में गधों के लिए एक अस्पताल भी खोला गया है जहां उनका ढंग से इलाज किया जाता है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2015-16 के दौरान पाक में गधों की संख्या 51 लाख थी वहीं 2016-17 में यह संख्या बढ़कर 52 लाख हो गई वहीं 2017-18 में ये आंकड़ा 53 लाख तक पहुंच गया। पाकिस्तान में गधों से सामान ढोने का काम कराया जाता है जहां एक गधा अपने मालिक को कम से कम हजार रुपए रोजाना कमाकर आराम से दे देता है।

COMMENT