बार गर्ल इन इंडिया’ सर्च में डालने से सोनिया गांधी का पता बता रहा है गूगल

Views : 6787  |  0 minutes read

गूगल इन दिनों अपने अजीबों गरीब सर्च रिजल्ट के कारण चचाओं में हैं और उसके कर्मचारियों को दुनियाभर में इसका जवाब देना पड़ रहा है। करोड़ों वेबसाइटों और लोगों के कीवर्ड सर्च के तरीकों से रिजल्ट तैयार करवाने वाले गूगल पर ‘बार गर्ल इन इंडिया’ सर्च करते हैं तो कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का वीकिपीडिया पेज उपर चला जाता है। हैरानी की बात तो ये है क्वोरा जैसी वेबासाइटों पर भी लोग सोनिया गांधी के बार बाला होने के बारे में पूछते हैं। वैसे गूगल पर ऐसे अजीबो गरीब सर्च रिजल्ट क्यों आते हैं इसे आप क्वोरा वाले उदाहरण से ही समझ सकते हैं।

 

यहां बार गर्ल और सोनिया गांधी नाम से दो कीवर्ड है जिन्हें गूगल एक मानता है अगर ऐसा कंटेंट कई वेबसाइटों पर आ जाए तो गूगल की एल्गोरिद्म यूजर्स के द्वारा डाली गई जानकारी को सच मान लेती है जिससे ऐसे सर्च रिजल्ट निकलकर सामने आते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को लेकर भी काफी बवाल मचा जिसमें ‘भिखारी’ शब्द टाइप करने से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर टॉप पर आने लगी। इसे लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को तलब करने का प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। वैसे बता दें कि लोगों ने इंटरनेट पर फैली एक अफवाह के बाद सोनिया गांधी के बार डांसर होने का सच पता लगाने के लिए सर्च रिजल्ट में ऐसे ही कीवर्ड का इस्तेमाल किया जिसके बाद गूगल पर इसका रिजल्ट आज कुछ इस प्रकार आने लगा है।

COMMENT