मोदी सरकार के मंत्री की बात मानें तो हमारे बैंक अकाउंट में जल्द ही 15 लाख रुपए जमा होने वाले हैं। लेकिन मंत्री जी ने कहा है कि उन्हें रिजर्व बैंक ऐसा नहीं करने दे रहा है। जी हां मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार सबके खातों में 15-15 लाख रुपए डालने को तैयार है लेकिन रिजर्व बैंक उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहा है।
अठावले के मुताबिक सरकार के पास इतनी बड़ी धनराशि उपलब्ध नहीं है और वो आरबीई से राशि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन आरबीआई ने मना कर दिया है। अठावले का कहना है कि केंद्र सरकार खातों में पैसे डालने को तैयार है लेकिन इसमे कुछ तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिससे अब धीरे धीरे सभी के बैंक खातों में रुपया जमा होने लगेगा।
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से ये वादा किया था कि वो कालाधन वापस लाएंगे और देश में इतना कालाधन वापस आ जाएगा कि सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। इससे पहले साल 2016 में एक जनहित याचिका में पूछा गया था कि केंद्र सरकार कब तक लोगों के खातों में 15 लाख रुपए डालने वाली है जिसका जवाब शायद आजतक नहीं दिया गया है।