कोलंबिया की मशहूर सिंगर, डांसर और परफॉर्मर शकीरा इन दिनों कुछ मुसीबत में फंसती नज़र आ रही हैं। खबर आ रही है कि अपने गानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली शकीरा पर टैक्स चोरी जैसा गंभीर आरोप लगा है। जिसके बाद से ही उनके फैंस के बीच काफी निराशा छाई हुई है।
दरअसल स्पेन के अभियोजकों ने कोलंबियाई गायिका शकीरा पर €14.5 मिलियन यानी कि करीब 118 करोड़ रूपयों की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। साल 2015 में बहामस से बार्सिलोना (स्पेन) आकर बसीं शकीरा पर आरोप है कि वह 2012-2014 के दौरान भी स्पेन में ही रहती थीं।
ऐसे में अभियोजकों का कहना है कि उन्हें इस अवधि के दौरान हुई कमाई पर टैक्स भी स्पेन में ही देना चाहिए। हालांकि इस पर शकीरा की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन अगर अभियोजक इस बात को साबित करने में कामयाब हो जाते हैं, तो शकीरा मुसीबत में फंस सकती हैं।
बता दें कि लैटिन अमरीका की रहने वाली गायिका शकीरा अपने कॅरियर के शुरुआत में उतना कमाल नहीं कर पाई थीं, लेकिन साल 1998 में उनके एक स्पेनिश गाने ने फैंस के बीच धूम मचा दी थी। जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वो लगातार सफलता की ओर बढ़ती रही।