पेटीएम ने दिया महाकैशबैक डेज़ का तोहफा, इन आइटम्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Views : 2833  |  0 minutes read
paytm cashback

साल 2018 खत्म होने वाला है और ऐसे में सभी कम्पनियां अपने ग्राहकों को इयर एंड डिस्काउंट का तोहफा देने में लगी हैं। इस मौके पर Paytm ने भी Cashback Days सेल की घोषणा की है, जो 12 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी। इस खास सेल में पेटीएम पर कपड़ों, ग्रॉसरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

आइए जानते हैं Paytm Cashback Days सेल से जुड़ी खास बातें:

— पेटीएम की इस सेल में कपड़ों की खरीद पर जहां ग्राहक 70 से 80 पर्सेंट की बचत के साथ काफी अच्छा कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा बैग्स और सूटकेस पर सेल में 50 पर्सेंट तक की छूट दी गई है। साथ ही 30 पर्सेंट का कैशबैक भी ग्राहकों को मिल सकता है।

paytm cashback days

— सेल में वॉशिंग मशीन की खरीद पर 10 हजार रुपये तक का कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया गया है। वहीं एयर प्योरिफायर्स पर 20 पर्सेंट तक का कैशबैक मिल रहा है। दूसरी ओर एलजी कम्पनी के आइटम्स पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

— गीजर पर 20 पर्सेंट का कैशबैक और सैमसंग, एलजी व अन्य ब्रैंड्स के टीवी पर 70 पर्सेंट की छूट मिल रही है। वहीं बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स की खरीद पर 5 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है। माइक्रोवेव पर 40 पर्सेंट तो फ्रिज पर 60 पर्सेंट की तक की छूट मिल रही है।

COMMENT