वीडियो: इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने विकेट लेने के बाद रुमाल को बना दिया डंडा, हैरान रह गई पब्लिक

Views : 2992  |  0 minutes read

दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग मांजसी सूपर लीग में जादूई नजारा देखने को मिला है। लीग में पर्ल रॉक्स और नेल्सन मंंडेला टीमों के बीच चल रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के आॅलराउंडर तबरेज शम्सी ने इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन डकैट को आउट करने के बाद शानदार तरीके से जश्न मनाया। उन्होनें अपनी जेब में से एक रूमाल बाहर निकालकर हवा में लहराते हुए उसे डंडा बना दिया। मैच देख रही क्राउड शम्सी का ऐसा सेलिब्रेशन देखकर दंग रह गई।

बता दें कि शम्सी द्वारा अजीबो गरीब सेलिब्रेशन पहली बार नहीं किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की तरफ से खेलने वाले शम्सी का ट्रक ड्राइवर सेलिब्रेशन काफी फेमस हो चुका है। उनका ये सेलिब्रेशन स्टाइल भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कॉपी कर चुके हैं।

 

शम्सी दुनिया में जिस भी लीग में खेलते हैं वहां हर बार कुछ नया लेकर आते हैं। इस साल कैरिबियन प्रीमियर लीग में उन्होनें शू फोन सेलिब्रेशन किया था जिसके बाद वो दर्शकों की आंखों का तारा बन चुके हैं।

28 साल के शम्सी दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी है जहां उन्होंने अपना स्थान पक्का कर लिया है।

COMMENT