क्या आप घूमने के शौकीन हैं? तो इस विंटर सीजन ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाइए। खुला आसमान, हरी भरी वादियां, बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां आपको इतना सुकून देंगी कि आप जिंदगी की सारी परेशानियां भूल जाएंगे। जब आप वापस लौटकर आएंगे तो आप ना सिर्फ रिफ्रेश फील करेंगे बल्कि दोगुनी एनर्जी से अपने काम को कर पाएंगे। आइए आपको ऐसी ही कुछ जगहों की जानकारी देते हैं, जहां का प्राकृतिक नजारा आपका मन मोह लेगा। साथ ही इन जगहों पर कम बजट में भी आसानी से घूमा जा सकेगा।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में बसे दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। दिसंबर से मार्च के बीच दार्जिलिंग जरूर जाएं, इस दौरान अलग ही नजारा मिलेगा। वैसे दार्जिलिंग में मई से सितंबर के बीच काफी टूरिस्ट आते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी सुहाना होता है। नंवबर के आखिर से यहां टूरिस्ट का आना तकरीबन बंद होने लगता है। दिसंबर के बाद दार्जिलिंग में होटेल्स का रेंट भी कम रहता है और यहां पहुंचने का किराया भी कम होता है। ऐसे में यहां आप कम पैसों में बढ़िया हॉलिडे मना सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड में बसा मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऑफ सीजन जो कि दिसंबर के आखिर से फरवरी के बीच रहता है इस समय यहां ठहरना काफी सस्ता हो सकता है। इसके अलावा ठंड की वजह से इस समय मसूरी में टूरिस्ट काफी कम आते हैं तो आप यहां भीड़-भड़ाके से दूर शांति से पहाड़ी वादियों का मजा ले सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यहां आपको बर्फ से ढकी हुई खूबसूरत हिमालय की पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में दार्जिलिंग की तुलना में ठंड कम रहती है। इस समय टूरिस्ट की आवाजाही कम होती है। दिसंबर के आखिर में यहां आकर एंजॉय कर सकते हैं और न्यू ईयर को एक शानदार तरीके से मना सकते हैं, इस समय होटेल का किराया भी आधा रहता है। ठंड में गंगटोक आने पर यहां की कुछ जगहें जो कि बहुत ऊंचाई पर हैं आप उन्हें नहीं देख सकते क्योंकि वहां स्नो फॉल के साथ-साथ तापमान भी मायनस में रहता है।
कश्मीर
सर्दी के मौसम में कश्मीर की सैर पर जाना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है क्योंकि इस समय यहां स्नोफॉल होता है। यह तो हम सब जानते हैं कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। सर्दियों में कम टूरिस्ट ही आते है, इसलिए अगर आप ठंड झेल सकते हैं तो इस समय आप कश्मीर की सैर काफी कम बजट में कर सकते हैं।
तवांग
तवांग में ठंड का मजा ही अलग है क्योंकि साल के इस समय यहां स्नो फॉल होता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में इस समय होटेल काफी सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं। अरुणाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है तवांग और यहां बहुत से ऐसे खूबसूरत नजारें हैं जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। यहां की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगह तवांग मॉनेस्ट्री है।