18 साल के आॅस्ट्रेलियाई युवा ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के, 115 गेंदो में बनाए 207 रन

Views : 2641  |  0 minutes read

क्रिकेट इतिहास में एक बार फिर से एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कीर्तिमान रचा गया है। इस बार ये कारनामा 18 साल के आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया है। आॅलिवर डेविस नामक 18 वर्षीय युवा ने एक ओवर में ना सिर्फ 6 छक्के जड़े बल्कि 115 गेंदों का सामना कर 207 रनों का निजी स्कोर भी बनाया।

आॅस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में न्यू साउथ वेल्स मेट्रो क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए आॅलिवर ने अपनी 207 रनों की पारी के 17 छक्के जड़े और इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

आॅलिवर ने अपना शतक 74 गेंदों में पूरा किया मगर इसके बाद मात्र 39 गेंदों पर उन्होनें दोहरा शतक भी जड़ डाला। टीम में बतौर आॅफ स्पिनर के तौर पर खेलने वाले डेविस ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया।

एक जैसे शॉट पर लगे 6 छक्के

आॅलिवर ने मैच के 40वे ओवर पर स्पिनर के खिलाफ लगाए 6 छक्के स्लॉग स्वीप करते हुए ही लगाए। आॅलिवर ने मिड विकेट पर स्पिनर जैक जेम्स द्वारा फेंकी गई 6 गेंदो को मिड विकेट के उपर से स्लॉग स्वीप लगाते हुए मैदान के बाहर पहुंचाया जो कि काफी हैरानी भरा कारनामा था।

COMMENT