दीपवीर के रिसेप्शन में झूम कर नाचे बिग बी, इस अंदाज़ में नज़र आए बॉलीवुड सैलिब्रिटीज़

Views : 4850  |  0 minutes read
dipika ranveer wedding

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का तीसरा रिसेप्शन शनिवार को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में आयोजित किया गया। जहां अब तक के अपने हर फंक्शन में दोनों ट्रेडिशनल अंदाज़ में नज़र आए थे, वहीं खास तौर पर बॉलीवुड के लिए आयोजिक किए गए इस फंक्शन में दोनों ने वेस्टर्न लुक अपनाया। इस दौरान दीपिका ने रेड कलर का खूबसूरत गाउन पहना, वहीं रणवीर ब्लैक कलर के सूट में काफी आकर्षक नज़र आए। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड, खेल और बिजनेस की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की। तस्वीरों में देखें सैलिब्रिटीज़ का पार्टी लुक..

deepika ranveer reception

ambani with family

पार्टी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ नज़र आए। सिर्फ इतना ही नहीं अमिताभ और ऐश्वर्या ने इस दौरान रणवीर और दीपिका के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। हालांकि इनमें अभिषेक बच्चन की कमी थी, जो ​अपने निजी काम के चलते इस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं मुकेश अंबानी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पार्टी का रंग जमाया।

female actress at deepveer reception

इस पार्टी में कटरीना, जैकेलीन और जाह्नवी अपने खास साड़ी लुक में पहुंची। तीनों ही अदाकाराएं इस ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं माधुरी दीक्षित और एवरग्रीन रेखा भी अपने साड़ी लुक में खूब जच रही थीं।

rumored couple

एक्टर वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पार्टी में पहुंचे, तो वहीं फरहान अख्तर भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर के हाथ में हाथ डाले नज़र आए।

hot actresses

अनके अलावा करीना कपूर और सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी—राज कुंद्रा, प्रीटी जिंटा, विद्या बालन जैसी अदाकाराओं ने भी अपने पतियों के साथ पार्टी में शिरकत की।

COMMENT