संजय मांझरेकर ने बेन स्टोक्स पर टिप्पणी कर कराई अपनी हिंदी, मिला करारा जवाब

Views : 4200  |  0 minutes read

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर टिप्पणी कर चारों ओर से आलोचनाओं के शिकार हो गए। मांझरेकर ने स्टोक्स के हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था। मांझरेकर ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि ‘कुछ मेहनती रसोईयों ने बड़ा संघर्ष कर एक डिश बनाई जिसपर एक व्यक्ति आकर थोड़ी सजावट कर गया और सारा श्रेय उसे दे दिया गया। मांझरेकर ने आगे लिखा की इंग्लैंड के मोईन अली, जैक लीच, बेन फॉक्स वो बेचारे रसोईये हैं और उनकी बनाई डिश पर बेन स्टोक्स ने थोड़ी सजावट कर सारा श्रेय ले लिया है।’

मांझरेकर के इस ट्वीट के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा कि हम ‘निजी श्रेय की परवाह नहीं करते और हम टीम भावना के साथ मैदान पर उतरते हैं इसलिए हमने 3-0 से ये सीरीज जीती है।

https://twitter.com/benstokes38/status/1067719382011445248

मांझरेकर ने फिर से जवाब देते हुए स्टोक्स से कहा कि मैं भी यही कहना चाह रहा था और ब्रिटिश मीडिया को भी इसी भावना से सोचना चाहिए।

 

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए श्रीलंकाई दौरे के बाद इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स के ब्रिटिश मीडिया ने तारीफों के पुल बांध रखे हैं जबकि स्पिनर मोईन अली और जैक लीच ने भी वहां शानदार प्रदर्शन किया है। स्टोक्स ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका का निचले बल्लेबाजी क्रम को शानदार तरीके से ध्वस्त कर दिया था।

COMMENT