31 दिसम्बर से बंद हो जाएंगे एसबीआई के पुराने एटीएम कार्ड

Views : 4821  |  0 minutes read

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लगातार अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस और उनके पैसों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहा है। इसीलिए बैंक ने अपना पुराना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) बंद करने का एलान किया है। ये पुराने कार्ड मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है। इनके बदले में बैंक नए चिप वाले ईएमवी कार्ड दे रहे है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक कार्ड बदलने की डेडलाइन दी है।

बदलिए तुरंत, नहीं निकाल पाएंगे रुपए

अगर आपके पास भी अपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तुरंत बदल लीजिए क्योंकि पुराने कार्ड बंद हो रहे हैं। इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।

बैंक की ओर से ट्विट कर दी गई जानकारी के मुताबिक, पुराने ATM कार्ड बदलकर उनकी जगह EVM चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग से अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा। आपको बता दें कि बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2018 से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा रहा है।

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी हैं इसकी जानकारी-

https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/magstripe-debit-cardholders

इसलिए है जरूरी

मैग्नेटिक कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। हैकरों के निशाने पर सबसे ज्यादा यही कार्ड आते हैं। चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होती है, जिसमें खाते की पूरी जानकारी होती है। यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है। चिप कार्ड में ट्रांजैक्शन के दौरान सत्यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है, यही वजह है कि चिप वाले कार्ड की हैकिंग या इसे फ्रॉड की संभावना बेहद कम है।

COMMENT