Pic of The Day: पायलट ने जमीन पर बैठकर लिया चूरमा दाल बाटी का स्वाद, कहा टोंक की शक्ल बदल दूंगा

Views : 4495  |  0 minutes read

राजस्थान की हॉट सीट मानी जा रही टोंक में अब कांग्रेस के सचिन पायलट ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। आज पायलट प्रचार शुरू करने से पहले अरनिया केदार मंदिर पहुंचे जहां उन्होनें मंदिर प्रांगण में बैठकर पारंपरिक राजस्थानी भोज दाल, बाटी, चूरमा का लुत्फ उठाया। इसके बाद पायलट टोंक के हतोना गांव पहुंचे जहां उन्होनें ग्रामीणों से कहा कि वो टोंक की शक्ल और सूरत बदल कर रख देंगे।

पायलट ने सोमवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान भाजपा के युनुस खान से आमना सामना होने की बात पर कहा कि मैं जब उनसे मिला तो मैंने उन्हें शुभकामना दी, लेकिन वो उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ और परिवार की खुशहाली के लिए थी, मैंने उन्हें जीत के लिए शुभकामना नहीं दी। उन्होनें आगे कहा कि जीत तो हमारी ही होगी क्योंकि वैसे भी युनुस की यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा भी नहीं थी।

पायलट ने नामांकन दाखिल करने के बाद आज टोंक के कई गांवों में जनसंपर्क किया जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जगह जगह उनका स्वागत किया।

इधर युनुस ने मेहता से की बंद कमरे में मुलाकात

सचिन पायलट के सामने भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने जा रहे युनुस खान ने मौजूदा विधायक अजीत सिंह मेहता से बंद कमरे में मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि मेहता उनकी जगह युनुस को टिकट दिए जाने के फैसले से बेहद खफा है और उनके अंदर बगावत की आग जल रही है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें मनाने का दायित्व युनुस को ही सौंपा है।

जानकार सूत्रों के अनुसार मेहता से खुद वसुंधरा राजे भी फोन पर बात कर चुकी हैं जिसके बाद उन्होनें पार्टी हित में काम करने और युनुस के लिए प्रचार संभालने की जिम्मेदारी का आश्वासन दिया है।

COMMENT