पॉल्यूशन से बचने के लिए घर में लगाएं ये प्लांट्स

Views : 7569  |  0 minutes read

ग्रीन इंटीरियर का नाम सुना होगा आपने यानी इंटीरियर में प्लांट्स को शामिल करना। प्लांट्स ना सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि कई तरह से फायदेमंद भी होते हैं। इन दिनों पॉल्यूशन की प्रॉब्लम हर कोई फेस कर रहा है। ऐसे में यदि कुछ प्लांट्स को घर के अंदर या बाहर शामिल कर लिया जाए तो इनसे काफी फायदा होता है। आइए ऐसे ही प्लांट्स के बारे में जानते हैं:

स्नेक प्लांट

यह पौधा वायु में मौजूद खतरनाक तत्व फॉरमलडिहाइड को फिल्टर करता है। इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूर नहीं होती। साथ ही यह पौधा रात को कार्बन डाइ ऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसे आप अपने बेडरूम में रख सकते है।

एलोवेरा

सूरज की थोड़ी सी रोशनी में भी पनपने वाला यह पौधा, औषधीय गुणों से भरपूर्ण होता है, साथ ही एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है। यह पौधा वातावरण से फॉरमलडिहाइड और बेंजीन रसायन को दूर करता है। इस आप बेडरूम या किचन की खिड़की के सामने रख सकते है।

स्पाइडर प्लांट

अगर आपको पौधों की देखभाल करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता तो आप स्पाइडर प्लांट को घर में लगाएं। इसे ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती। यह पौधा जाइलीन, बेंजीन, फॉरमलडिहाइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी विषैली गैसों से वातावरण को शुद्ध कर देता है।

रबर प्लांट्स

घर के कमरे या ऑफिस के बंद कमरे में शुद्ध हवा चाहते है तो रबर प्लांट्स लगाना आपके लिए सही होगा। यह पौधा थोड़ी सी धूप में भी जीवित रह सकता है। यह वुडन फर्नीचर से रिलीज होने वाले हानिकारक ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉरमलडिहाइड से वातावरण को मुक्त रखने की क्षमता रखता है। इसलिए लकड़ी के सोफे या बेड के नजदीक रबर प्लांट जरूर रखें।

पाम ट्री

यह भी एक इनडोर प्लांट है जो एयर को प्यूरीफाए करने का काम करता है। घर की हवा को शुद्ध करने के लिए आप घर में ड्वार्फ डेट पाम, बैंबू पाम, एरिका पाम, लेडी पाम या पार्लर पाम ट्री लगा सकते है।

तुलसी

तुलसी का पौधा 24 में से 20 घंटे सिर्फ ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड को अच्छे से सोख लेता है।

फाइकस बेंजामिना

हानिकारक गैसे जैसे फॉरमलडिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोथाइलीन से वातावरण को मुक्त रखने के लिए फाइकस बेंजामिना अहम भूमिका निभाता है। मगर इसे ज्यादा पानी और देखभाल की जरूर होती है। वहीं, पर्याप्त रोशनी में ही यह लंबे समय तक सेट हो सकता है।

COMMENT