सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक उछला, आज मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार

Views : 680  |  0 minutes read

आज शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 250.04 अंकों (0.35%) की बढ़त के साथ 71,907.75 पर और निफ्टी 69.30 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 21,688.00 पर खुला। इसके बाद शेयर बाजार में बढ़त बरकरार रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 72000 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 330.73 अंकों (0.46%) की तेजी के साथ 71,988.44 पर जा पहुंचा. इसके बाद यह 71,999.47 के लेवल पर गया। जबकि निफ्टी 91.70 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 21,710.40 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।

आज निफ्टी बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, बाजार में तेजी के बावजूद आईटी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। जबकि इंफोसिस, नेस्ले, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। बीते दिन सेंसेक्स ने 71,110.98 अंक से 71,733.84 अंक के दायरे में कारोबार किया। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 73.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.70 अंक पर बंद हुआ।

COMMENT