राजस्थान चुनावी रण : बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, योगी के दौरों को माना जा रहा है अहम

Views : 4253  |  0 minutes read

राजस्थान चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान में प्रचार करेंगे। बीजेपी ने चुनाव आयोग को राज्य में चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है।

नरेन्द्र मोदी और शाह खास

स्टार प्रचारकों की बात आती है तो सबसे पहले नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की बात आती है। दोनों ही लोगों की विचारधारा बदलने का दम रखते हैं। यही कारण है कि आगामी चुनाव के लिए दोनों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है।
वहीं देश के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी लिस्ट में रखा गया है। वैसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी कार्यक्रम पहले हीं फाईनल हो चुका है। इस बार के चुनाव में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सभाओं की सबसे ज्यादा मांग के बाद योगी दर्जनों चुनावी सभा करने जा रहे हैं। उनके अलावा ​लिस्ट में बीजेपी के प्रखर प्रवक्ता और एकमात्र मुस्लिम चेहरा शाहनवाज हुसैन का नाम भी शामिल है। स्टरर प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से आने वाले केंद्रीय नेता के नाम भी शामिल है। जिनमें बीजेपी संगठन से आने वाले भजन लाल शर्मा, वीरमदेव सिंह का नाम है।

यूं रहेगा योगी का कार्यक्रम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार का कार्यक्रम फाईनल हो चुका है। योगी राज्य में 8 दिनों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। योगी अपने 8 दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान पाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, शाहपुरा, फुलेरा, चौमूं, कुंभलगढ़, निम्बाहेड़ा, पिलानी, सूरजगढ़, अलवर, किशनपोल और मुंडावर में रैलियां करेंगे।

खबरों के अनुसार योगी आदित्यनाथ 23 नवंबर से अपनी रैलियां शुरू करेंगे। वह अपनी रैलियों की शुरुआत रामगंज मंडी, सांगोद और कोटा से करेंगे। योगी 23 नवंबर से 30 नवंबर तक लगातार 21 रैलियां करेंगे और बीजेपी द्वारा पिछले चाढ़े चार सालों में किए गए विकास कार्यों से जनता अवगत कराएंगे।

बीजेपी को भरोसा है योगी पर

आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बीजेपी का प्रचार करने के लिए चुना गया है। इन राज्यों की जनता के बीच योगी काफी मशहूर हैं और इस वजह से योगी को बीजेपी का स्टार प्रचारक भी कहा जा रहा है।
बीते साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया था। उन्हें बीजेपी ने ‘गुजरात गौरव यात्रा’ में शामिल किया था, जिसके बाद उन्होंने 29 जिलों की 35 सीटों पर चुनाव प्रचार किया था। नतीजे आने के बाद सभी चौंक गए थे। दरअसल, जिन 35 सीटों पर आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था उनमें से 20 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ पर बीजेपी ज्यादा भरोसा जता रही है।

बीजेपी प्रचारकों की लिस्ट

COMMENT