रिलायंस एजीएम 2022ः मुकेश अंबानी ने की घोष्णा, दिवाली तक कई मेट्रो सिटीज में लाॅन्च होगी 5जी सेवा

Views : 866  |  3 minutes read
Mukesh-Ambani

रिलायंस एजीएम 2022 (RIL AGM 2022) में सोमवार को आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो 5जी सेवा समेत कई घोष्णाएं की। उन्होंने कहा कि जियो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसी मेट्रो सिटीज में दिवाली 2022 तक 5G सेवाओं को लॉन्च करेगी। दिसंबर 2023 तक 18 महीनों में पूरे भारत को कवर करने के लिए इसे अन्य शहरों और कस्बों में तेजी से विस्तारित किया जाएगा। Jio की महत्वाकांक्षी 5जी रोलआउट योजना दुनिया में सबसे तेज होगी।

आज के इवेंट के दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी बताया कि 5जी नेटवर्क पर आप गेमिंग के दौरान भी अलग-अलग एंगल से गेम का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा जियो 5G नेटवर्क पर आप किसी गेम को भी कैमरे के अलग-अलग एंगल से देख सकेंगे। जियो ने क्लाइड पीसी की घोषणा की है जो कि इंटरप्राइजेज के लिए होगा। जियो का 5जी एक्सपेरियंस सेंटर जल्द ही मुंबई में होने वाला है, जिसे कोई भी लॉन्चिंग से पहले एक्सपेरियंस कर सकेगा।

दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत नेटवर्क होगा जियो

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क होगा। अन्य ऑपरेटरों के विपरीत जियो का 5जी नेटवर्क 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन होगा। स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर का तीन गुना लाभ, स्पेक्ट्रम और कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा मिश्रण का मतलब है कि जियो 5जी कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करने में सक्षम होगा। स्टैंड-अलोन 5जी के साथ, जियो कम विलंबता, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन संचार, 5जी वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नई और शक्तिशाली सेवाएं प्रदान कर सकता है।

100 मिलियन घरों को जियो 5जी के जरिए स्मार्ट बनानाः अंबानी

इस इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या आज 42.1 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि जियो के ग्राहक हर महीने औसतन 20 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। जियो फाइबर 11,00,000 किलोमीटर एरिया कवर कर रहा है। देश में प्रत्येक तीन में से दो यूजर जियो फाइबर के हैं। जियो 5जी के जरिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की सर्विस बेस्ट होगा। बहुत ही जल्द 100 से अधिक शहरों में जियो 5जी लॉन्च होगा। 100 मिलियन घरों को जियो 5जी के जरिए स्मार्ट बनाना है।

भारत को टॉप-10 देशों की लीग में ले जाना लक्ष्य

मुकेश अंबानी ने कहा जियोफाइबर अब भारत में नंबर-1 एफटीटीएक्स सेवा प्रदाता है, जिसमें 70 लाख से अधिक परिसर जुड़े हुए हैं। यह उपलब्धि कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद दो साल से भी कम समय में हासिल हुई है। हम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत को टॉप-10 देशों की लीग में ले जाएंगे। जियो विशेष तौर पर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में डिजिटल कनेक्टिविटी बना रहा है। आज मैं जियो 5जी की घोषणा करना चाहता हूं। हम 10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्युशन्स से जोड़ेंगे।

Read Also: देश में अगस्त से शुरू हो जाएगी 5जी कॉल सेवा, जल्द हो सकती है स्पेक्ट्रम की नीलामी

COMMENT