शादी से जिंदगी में आता है ठहराव, शादी के फैसले से बहुत खुश हूं

Views : 4678  |  0 minutes read

‘मुझे लगता है कि शादी हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है और इससे जिंदगी में एक ठहराव आता है। शादी के बाद दूसरी सबसे जरूरी चीज पैरंटहुड है। मैं इन सभी पलों को महसूस करना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि शादी मेरे लिए जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज है।’ यह कहना है कॉमेडियन कपिल शर्मा का। कपिल अपनी लेडी लव गिन्नी ​चतार्थ से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अपनी लव लाइफ से खुश कपिल ने हाल ही शादी को लेकर कई बातें शेयर कीं।

बहुत खयाल रखती है गिन्नी

कपिल को लगता है कि गिन्नी उनके लिए बिलकुल परफेक्ट चॉइस हैं और गिन्नी के जिंदगी में आने के बाद से वे काफी खुश हैं। उनका कहना है, ‘गिन्नी मेरा बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं और वह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा सपॉर्ट सिस्टम हैं। मेरे जैसे लोग हमेशा काम के सिलसिले में लोगों से घिरे रहते हैं लेकिन जब मैं घर जाता हूं तो घर खाली लगता है।’ कपिल ने आगे कहा कि वह गिन्नी से शादी को लेकर काफी खुश हैं और वह यह मानते हैं कि गिन्नी उनकी जिंदगी में एक डिसिप्लिन लेकर आएंगी।’

जिंदगी में फिर आ रही हैं खुशियां

कपिल पिछले कुछ समय से तबीयत और अन्य कारणों से खासे परेशान थे। ना उनका कॅरियर सही चल रहा था और ना ही पर्सनल लाइफ में कुछ सही हो रहा था। अब कपिल की गाड़ी फिर से ट्रेक पर आ रही है। वर्क और पर्सनल दोनों फ्रंट पर वे नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल जल्द ही ‘The Kapil Sharma Show’ का नया सीजन लेकर आने वाले हैं, वहीं गिन्नी से वे अगले महीने 12 दिसम्बर को शादी करने वाले हैं।

सिम्पल नहीं होगी शादी

कपिल और गिन्नी 12 दिसम्बर को जालंधर में शादी करने वाले हैं। कपिल ने बताया कि वह इस शादी को सिंपल रखना चाहते थे, लेकिन लड़की वालों की जिद की वजह से यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है। कपिल ने कहा, ‘गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी है और मैं परिवार वालों की भावनाओं को अच्छे से समझता हूं।’ बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी का रिसेप्शन 14 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

COMMENT