‘डोला रे डोला…’ बना बॉलीवुड का बेस्ट डांस नम्बर

Views : 5874  |  0 minutes read

साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ उस दौर की खासी कामयाब फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरी थी और बॉक्स आॅफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म की स्टारकास्ट, स्टोरी, म्यूजिक, सॉन्ग और पिक्चराइजेशन सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। क्रिटिक्टस को पसंद आई इस फिल्म ने 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इस पिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था। टाइम्स मैग्जीन ने भी इस फिल्म को टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में रखा था। अब इस फिल्म के नाम एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  फिल्म के गाने ‘डोला रे डोला…’ को बॉलीवुड के बेस्ट डांस नंबर से नवाजा गया है।

यूके ईस्टर्न आई न्यूज़पेपर ने इस गाने को टॉप पर जगह दी है। लोगों के वोट, सिनेमैटिक इंपैक्ट, कोरियोग्राफी और डांस कोरियोग्राफर के मतों और परफॉर्मेंस को देखते हुए इसे बॉलीवुड के 50 बेहतरीन गानों में से पहले नंबर पर जगह मिली है। गौरतलब है कि गाने के शूट के दौरान ऐश्वर्या राय के कान से खून बहने लगा था क्योंकि ज्वैलरी काफी भारी थी। उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया जब तक शूटिंग पूरी नहीं हो गई।
माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या पर पिक्चराइज इस सॉन्ग को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। फिल्म में शाहरुख खान देवदास के किरदार में थे।

वहीं इस लिस्ट में मुग़ल-ए-आज़म के गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या…’ को दूसरा और फिल्म तेजाब के गाने ‘एक दो तीन’ को तीसरा स्थान मिला है.

COMMENT