डेविड वॉर्नर को मिली नई टीम, फेसबुक पर की घोषणा

Views : 4099  |  0 minutes read

आॅस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक नई टीम चुन ली है जिसके साथ वो जल्द खेलते दिखाई देंगे। आॅस्ट्रलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए एक साल का प्रतिबंध झेल रहे वॉर्नर के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी टीम सिलहट सिक्सर्स ने करार किया है। वॉर्नर ने फेसबुक के माध्यम से शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया।

 

वॉर्नर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ‘मैं सिल्हट सिक्सर्स के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इस परिवार का हिस्सा बनने के लिए काफी बेकरार हूं’ । वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करने के बाद सिलहट सिक्सर्स के अधिकारियों ने कहा कि ‘टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर के साथ फ्रैचाइजी ने करार कर लिया है और टीम का ड्रेसिंग रूम उनका बेसब्री से इंजतार कर रहा है’ । वॉर्नर के अलावा फ्रैंचाइजी ने नेपाली स्पिनर संदीप लमिचाने को भी टीम का हिस्सा बनाया है। लीग का नया संस्करण अगले साल 5 जनवरी से शुरू होगा जो कि 8 फरवरी तक चलेगा।

क्लब क्रिकेट खेलकर खुद को ट्रेन कर रहे हैं वॉर्नर:

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर प्रतिबंधित खिलाड़ी डेविड वॉर्नर फिलहाल क्लब क्रिकेट खेलकर खुद को ट्रेन कर रहे हैं।

इस साल उन्होनें कनाडा  में आयोजित हुई ग्लोबल टी-20 लीग और कैरिबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था।

COMMENT