तबलीगी जमात के 960 विदेशी नागरिक ब्लैक लिस्ट, वीजा भी किया रद्द

Views : 2656  |  3 minutes read
Tablighi-Jamaat-

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन एरिया स्थित तबलीगी जमात के मरकज में लॉकडाउन के दौरान इकट्ठा हुए हजारों लोगों का मामला चर्चा में है। पहले इस मामले में पुलिस ने मरकज के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। अब जानकारी सामने आई है कि तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल पाए गए 960 विदेशी नागरिकों को गृह मंत्रालय ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही इन सभी विदेशी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि ये सभी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर ही भारत आए हुए थे।

960 विदेशियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

तबलीगी जमात के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को विदेशी अधिनियम, 1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद अब विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई हो सकती है।

Read More: महिलाओं के जन-धन खातों में इस दिन जमा होगी पहली किस्त

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार की मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि देशभर में फिलहाल तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, गृह मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए करीब 9000 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, जिसमें 1306 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

COMMENT