कहते हैं कि ग्लैमर की दुनिया में सिर्फ यंग मॉडल्स ही अपनी पहचान बना सकते हैं। एक उम्र के बाद अच्छे सी अच्छी मॉडल की ब्रांड वैल्यू कम होने लगती है। मगर अब हम आपको जिस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं वो ठीक इससे उलट है।
कर्ज को चुकाने के लिए शुरू की मॉडलिंग
दक्षिण कोरिया में 77 साल की एक महिला को कर्ज के बोझ के चलते मॉडलिंग करनी शुरू की। 77 साल की चोई सुन के सिर पर बहुत बड़ा कर्ज था जिसे वो अपनी जॉब से चुका नहीं पा रही थी। चोई ने अपने पति के छोड़ने के बाद बच्चों की परवरिश और शिक्षा के लिए कर्जा लिया था। वो एक हॉस्पिटल में जॉब करती थी। जॉब का सारा पैसा कर्जा चुकाने में ही जा रहा था। चोई की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और कई बार उनके पास खाना खाने को भी पैसा नहीं था।
मॉडलिंग के लिए पहुंची तो कंपनी वाले भी चौंक गए
चोई सून अपने कर्ज को चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी। इस उम्र में भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी। एक दिन चोई ने मॉडलिंग का एक विज्ञापन देखा और उस समय ही सोच लिया कि वो ये रास्ता भी अपनाकर देखेंगी। चोई जब मॉडलिंग के लिए काम मांगने कंपनी में पहुंची तो इंटरव्यू लेने वाले भी चौंक गए। मगर चोई के जज्बे को देखते हुए उनको मॉडलिंग का काम मिल गया। इस समय चोई सुन दक्षिण कोरिया की सबसे बुजुर्ग महिला मॉडल है।
सियोल फैशन वीक में कर चुकी हैं रैम्प वॉक
सियोल फैशन वीक में रैंप वॉक करने के बाद चोई चर्चा में आई थीं। चोई का जीवन संघर्षभरा रहा है। चोई ने बताया कि मेरे पास आमदनी का कोई और सहारा नहीं था, कमाई का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में जा रहा था। काम के दौरान मेरे लिए लंच करना भी बहुत मुश्किल हो जाता था। तनाव बढ़ता जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरे अंदर कोई ज्वालामुखी फूटने वाला हो। मैं थक चुकी थी, इसलिए जीवन को बदलने की ठानी।