बॉक्सिंग टेस्ट से ठीक पहले आॅस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में काफी बड़ा बदलाव किया है। इस बड़े बदलाव के तहत 7 साल के छोटे बच्चे को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए 7 वर्षीय आर्ची शिलर को टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया है और स्क्वॉड में जगह भी दी है। छोटे से आर्ची को टीम में शामिल करने का हैरानी भरा फैसले लेने के पीछे एक बड़ा कारण छिपा है। दरअसल इस नन्हें से क्रिकेट फैन को दिल की एक दुर्लभ बीमारी है जिसके बारे में जब वो तीन महीने का था तब पता चला था। उस दिन के बाद से आर्ची के दिल की कई सर्जरियां की जा चुकी हैं।
Happy birthday Archie Schiller! The new Aussie squad member recently got a chance to meet his heroes with thanks @MakeAWishAust and he'll rejoin his teammates on Sunday at the MCG
More about Archie HERE: https://t.co/ctXeVwWwOL #AUSvIND pic.twitter.com/O0C4oDIsyh
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 22, 2018
आर्ची को क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसंद है और उनको टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की घोषणा आॅस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के वक्त ही कर दी गई थी। आर्ची को एडिलेड टेस्ट से पहले टीम के साथ ट्रेनिंग भी कराई गई थी। आॅस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने आर्ची को सबसे पहले इस बारे में जानकारी दी थी।
कोहली को आउट करना चाहते हैं आर्ची
टेस्ट टीम में शामिल आर्ची ने टीम में शामिल होने के बाद कहा कि वो भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं। बता दें कि आर्ची लेग स्पिनर है और उनका बॉलिंग वीडियो देखने के बाद आॅस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ भी की थी।
Watch out Nathan Lyon, Archie's coming for your spot!
MORE: https://t.co/zOHu6KpvYE pic.twitter.com/PEgW1qSITd
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018
आर्ची के टीम में सिलेक्ट होने के बाद आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि हमें उनकी मौजूदगी से काफी खुश हैं और उसका सपना पूरा करने के मैं मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूं। बात दें कि आर्ची का ये सपना ‘मेक ए विश आस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण पूरा हो पाया है।