600000000000 रुपए का कालाधन पकड़ा गया है, संसद में दावा

Views : 5203  |  0 minutes read

क्यों क्या हुआ गिना नहीं जा रहा होगा मगर ये सच है। मंगलवार को संसद में दावा किया गया है कि साल 2015 में लागू किए गए विदेशी कालेधन कानून के बाद से अब तक 6 हजार करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा जा चुका है।

वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने मंगलवार को राज्यसभा में ​एक लिखित जवाब में ये आंकड़े पेश करते हुए बताया कि कालाधन अधिनियम के तहत इनकम टैक्स विभाग द्वारा 31 अक्टूबर 2018 तक की गई कार्रवाईयों के बाद अघोषित विदेशी संपत्ति और 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की आय का पता लगाया जा चुका है। इसके अलावा 31 अक्टूबर 2018 तक विदेशी कालेधन कानून के तहत 34 अभियोजन शिकायतें भी दर्ज की जा चुकि हैं।

शुक्ला ने बताया कि ” जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनके पास विदेशी संपत्ति और आय का ब्यौरा नहीं था ऐसे में उनपर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के बाद इन लोगों की आय का आकलन, टैक्स वसूली,दंड और आपराधिक अदालतों में अभियोजन की शिकायतों को दाखिल करना शामिल है।

COMMENT