ये 5 संकेत दिखने लगे तो समझिए आपको सच्चा प्यार मिल गया है

Views : 4988  |  0 minutes read

हर किसी की यह चाहत होती है कि वो किसी के साथ ऐसा रिश्ता कायम करें जो उसके दिल की हर बात समझने की कोशिश करे, उसके लिए वक्त निकाले लेकिन किसी के साथ वक्त बिताने के बाद एक समय ऐसा आता है, जब आप हर दूसरे दिन एक सिक्योर रिलेशनशिप की उम्मीद में जीने लगते हैं।

रातों की नींद उड़ जाना, उसके बिना मन नहीं लगना, हर समय उसके बारे में सोचना, यह सब किसी भी रिलेशनशिप में होना आम है। आप किसी भी हाल में अपने पार्टनर से दूर नहीं होना चाहते हैं।

किसी के साथ भी ज्यादा अटैचमेंट हो जाने के बाद उसके लिए आपके अंदर डर पैदा होना कॉमन है। लेकिन एक स्टडी के बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो रिलेशनशिप में आने वाले इन डर से आपको कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा।

आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 संकेत जिनको देखकर आप अपने और अपनी रिलेशनशिप के लिए काफी अच्छा महसूस करेंगे।

  1. दिल की बात कहने में कोई भी डर नहीं होना

जब आप अपने पार्टनर के साथ एक सिक्योर रिलेशन में हैं तो आप बिना किसी संकोच के कोई भी बात आसानी से कह डालते हैं। एक अच्छे रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।

  1. आप बोर नहीं होते हैं

जब आप एक भी पल अपने पार्टनर के साथ बोर महसूस नहीं करते हैं तो समझिए सब कुछ परफेक्ट चल रहा है। किसी भी रिलेशनशिप में कंफर्टेबल स्टेज आना बहुत जरूरी है। इस स्टेज में आपको पता चलता है आपका पार्टनर कितना आपके साथ है। फिर चाहे वो कैसी भी कंडीशन क्यों ना हों।

  1. 3.जितना गुस्सा चाहें उतना कर सकते हैं

किसी के साथ जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो हमें लगता है कि हमारी किसी बात का सामने वाले को बुरा ना लग जाए। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब हम गुस्सा करने में संकोच नहीं करते।

  1. एक समय बाद खुद के बारे में सोचने लगते हैं

किसी भी रिश्ते के शुरुआती दिनों में आप दिन-रात अपने पार्टनर को अच्छा फील करवाने के बारे में सोचते हैं लेकिन जब एक कंफर्टेबल स्टेज में आ जाते हैं तो खुद के लिए समय निकालना भी शुरू कर देते हैं।

  1. ‘हम’ वाली फीलिंग

किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले आप जो भी सोचते थे वो सिर्फ खुद के बारे में था। आपके अंदर “मैं” वाली फीलिंग थी लेकिन पार्टनर के आने के बाद आपकी बातों में “हम” वाली फीलिंग दिखने लग जाती है। जब आप, मैं और हम इन दोनों फीलिंग को बैलेंस करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपका रिश्ता निश्चित रूप से कंफर्टेबल स्टेज में है।

COMMENT