20 साल छोटे पाकिस्तानी लड़के से 41 वर्षीय गोरी मेम को हुआ प्यार, अब रचाएंगे शादी

Views : 6397  |  0 minutes read

प्यार की कोई उम्र नहीं होती जिसकी बानगियां कई बार देखी जा चुकी हैं लेकिन इस बार तो उम्र के तकाजे ने हदें और सरहदें दोनों को ही पार कर लिया है। मामला पाकिस्तान का है जहां सियालकोट इलाके के रहने वाले 21 वर्षीय लड़के काशिफ से 41 साल की अमेरिकी महिला हेलेना को सोशल मीडिया के जरिए प्यार हो गया।

हेलेना काशिफ के प्यार में इस कदर पागल हुईं कि अब वो अमेरिका से सीधे पाकिस्तान पहुंच गई है, जहां ये दोनों शादी रचाने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस शादी से काशिफ के घरवाले भी बेहद खुश हैं और शादी की तैयारियों में जुट गए हैं वहीं मेहमानों को निमंत्रण देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

इस्लाम करेंगी कुबूल

हैलेना काशिफ से निकाह करने के बाद इस्लाम कुबूल करेंगी और उन्होनें पाकिस्तान सरकार से उनके वीजा की अवधि बढ़ाने की भी दरख्वास्त कर ली है। हैलेना कुछ दिन पाकिस्तान में ही रहना चाहती हैं लेकिन उनकी सुरक्षा को भी यहां थोड़ा खतरा है क्योंकि पाकिस्तान के इस प्रांत में अमेरिकी नागरिकों को काफी सालों से ना जाने को लेकर अलर्ट किया जाता रहा है।

COMMENT