एटीएम से पैसे निकालने के बाद सेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, 28 लोग क्वारनटीन

Views : 2784  |  3 minutes read

गुजरात में एक एटीएम से पैसे निकालने के बाद सेना के तीन जवानों के कोरोना संक्रमित होने का बडा मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इनके संपर्क में आए करीब 28 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

बड़ौदा में एटीएम से निकाले थे पैसे

सेना की ओर से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गुजरात के बड़ौदा शहर में एक एटीएम से पैसे निकालने के बाद सेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए। इधर इस घटना के बाद सेना के इन जवानों के संपर्क में आए अन्य 28 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

कुछ दिन पहले नौसेना में भी आया था संक्रमण का मामला

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में नौसेना के जवानों में भी कोरोना संक्रमण का मामला आया था जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के बंगले पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित

महाराष्‍ट्र के बाद गुजरात का है दूसरा स्थान

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात का दूसरा नंबर है। गुजरात में कुल संक्रमित संख्या 2624 हो चुकी है और कोरोना से अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि कई लोग ठीक भी हो चुके हैं।

COMMENT