राजस्थान में जल्द भरे जाएंगे होमगार्ड के 2500 पद, 8वीं पास भर सकते हैं आवेदन

Views : 5963  |  3 Minute read
rajasthan home guard posts

राजस्थान में गृह रक्षा विभाग के तहत स्वयं सेवकों (होमगार्ड) के 2500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पदों के लिए उम्मीदवार को 8वीं पास होना जरूरी है। होमगार्ड पदों के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख 7 अप्रैल 2020 है और अंतिम तारीख 6 मई, 2020 रखी गई है।

पदों का विवरण

पद का नाम : स्वयं सेवक
कुल पद : 2500

शैक्षिक योग्यता

वही आवेदक योग्य माने जाएंगे जो संबंधित जिले का मूल निवासी होगा। उन्हें मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा

आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2020 को 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी आवेदक/आवेदिका का जन्म 01 अप्रैल 2002 के बाद तथा 02 अप्रैल 1985 के पहले न हुआ हो।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग और महिलाओं को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

शारीरिक मापदण्ड

अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीने का न्यूनतम माप एवं वजन निम्नानुसार होना अनिवार्य होगा—

सामान्य क्षेत्र:

न्यूनतम ऊंचाई: पुरुष — 168 से.मी., महिला 152 से.मी.
सीना (केवल पुरुषों के लिए) :
बिना फुलाए — 81 से. मी.
फुलाने पर — 86 से. मी. (सीने का कम से कम फुलाव 5 से.मी.)
वजन (केवल महिलाओं के लिए) — 47.5 कि.ग्रा.

बारां जिले के सहरिया के लिए:

न्यूनतम ऊंचाई: पुरुष — 160 से.मी., महिला 145 से.मी.
सीना (केवल पुरुषों के लिए) :
बिना फुलाए — 74 से. मी.
फुलाने पर — 79 से. मी. (सीने का कम से कम फुलाव 5 से.मी.)
वजन (केवल महिलाओं के लिए) — 43 कि.ग्रा.

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2020 से शुरू होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक- home.rajasthan.gov.in
नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – PDF

नोट: अभ्य​र्थी से ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसी के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

COMMENT