22 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल की सड़क दुर्घटना में मौत

Views : 4191  |  3 minutes read
TV-Actress-Mebiena-Micheal

​हाल में टेलीविजन एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस की मौत हो गई है। कन्नड टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस मेबिना माइकल के फैंस के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है। मेबिना की एक भयानक सड़क दुर्घटना में मंगलवार शाम को मौत हो गई। वह अभी मात्र 22 साल की थीं। एक्ट्रेस को कन्नड रियलिटी शो ‘प्याते हुदगीर हल्ली लाइफ लाइफ’ सीजन-4 से ख़ासी लोकप्रियता मिली थी।

Mebiena-Micheal-TV-Actress

कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत में गई जान

जानकारी के अनुसार, कन्नड एक्ट्रेस मेबिना माइकल मंगलवार को अपने गृहनगर मादिकेरी जा रही थीं। मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की कर्नाटक के देवीहल्ली के पास एक ट्रैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना के बाद पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक्ट्रेस मेबिना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मेबिना माइकल के साथ कार में उनके अन्य दोस्त भी थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Read More: लॉकडाउन में घर रह रही टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने की आत्महत्या, बताई यह वजह

दुर्घटना के बाद बेल्लुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और अधिकारी मामले की की जांच कर रहे हैं। एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवार और पूरे कन्नड टेलीविजन जगत को बड़ा झटका लगा है। प्याते हुदगीर हल्ली लाइफ लाइफ शो के होस्ट अकुल बालाजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी पसंदीदा प्रतियोगी और पीएचएचएल-4 सीजन की विजेता मेबिना माइकल के अचानक निधन की ख़बर को सुनकर झटका लगा है। मेबिना अभी युवा थी और पूरा जीवन बाकी था। सच स्वीकार करना मुश्किल है। इस हादसे से बाहर निकलने के लिए मेरी उनके परिवार के लिए प्रार्थना।’

COMMENT