फ्रांस के 21 वर्षीय किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में मेसी और रोनाल्डो काफी पीछे

Views : 7171  |  3 minutes read
Kylian-Mbappe-France

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन यानी पीएसजी के किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी वैल्यू 259.2 मिलियन पाउंड (2490 करोड़ रुपए) आंकी गई है। फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की इस रिपोर्ट में बार्सिलोना के लियोनल मेसी 22 और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 70वें नंबर पर काबिज हैं। इस रिपोर्ट में यूरोप की टॉप-5 लीग बुंदेसलिगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी-ए और लीग-1 के सबसे महंगे 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। आपको बता दें कि कोरोना के कारण खिलाड़ियों की वैल्यू पर पड़े असर को भी इसमें शामिल किया गया है।Kylian-Mbappe-France

ब्राजील के स्टार नेमार जूनियर लिस्ट में 37वें नंबर पर

जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में लियोनल मेसी की वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (961 करोड़ रुपए) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 603 करोड़ रुपए) आंकी गई है। इन दोनों के बीच ब्राजील के नेमार जूनियर 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 794 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 37वें नंबर पर बने हुए हैं।

Read More: दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी नाओमी ओसाका

रहीम स्टर्लिंग दूसरे और सेंचो तीसरे स्थान पर

रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर ​काबिज हैं। उनकी वैल्यू 194.7 मिलियन पाउंड यानी करीब 1869 करोड़ रुपए आंकी गई। वहीं, बोरुसिया डॉर्टमंड के जेडॉन सेंचो 179.1 मिलियन पाउंड यानी करीब 1720 करोड़ रुपए की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ख़ास बात ये है कि दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले किलियन एम्बाप्पे अभी सिर्फ 21 साल के हैं।

COMMENT