Triumph की नई बाइक, जानिए कितना दमदार है इसका इंजन

Views : 3093  |  0 minutes read
2019-triumph-speed-twin

ट्रायम्फ हमेशा ही अपने दमदार इंजन वाली बाइकों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी एक और बाइक लांच करने जा रही है जिसका नाम है 2019 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन। आपको बता दें कि इसमें 1200cc का इंजन दिया गया है। बाइक में बोनेविल हाई पावर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है।

क्या है इंजन की पावर

2019-triumph-speed-twin
2019-triumph-speed-twin

6750 rpm पर 96 bhp पावर
4950 rpm पर 112 Nm पीक टॉर्क

आपको बता दें कि ये बाइक 1938 के पुराने मॉडल की थीम पर बनाई गई है। उस जमाने में ये बाइक अपने लुक और पावर के लिए काफी मशहूर हुई थी। 1966 में कंपनी ने इसको बनाना बंद कर दिया था।

उस जमाने में स्पीड ट्विन में 500cc का पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया था। अब नए वेरिएंट में इंजन को और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। इस नई स्पीड ट्विन में कंपनी ने स्पोर्टी मशीन दी है जो दो बेहतरीन मोटरसाइकल का मिला जुला रूप है। 807mm की सीट्स इसमें दी जा रही हैं। बाइक के अगले हिस्से में 41mm के KYB फोर्क्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में

2019-triumph-speed-twin
2019-triumph-speed-twin

अगले हिस्से में ब्रेंबो फोर-पिस्टन क्लिपर ग्रिपिंग 305mm रोटर्स

पिछले हिस्से में सिंगल ग्रिप वाला 220mm डिस्क

बाइक के साथ एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल

बाइक राइड बाय वायर

तीन ड्राइविंग मोड्स – रेन, रोड एंड स्पोर्ट और एडजस्ट ऑन फ्लाय मोड उपलब्ध

7 स्पोक वाले कास्ट एल्युमीनियम के 17-इंची व्हील्स

अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 10-11 लाख रुपए

2019 के मिड में बाइक लांच होगी

COMMENT