पिता की मौत के दो दशक बाद उसका 55 लाख का कर्ज बेटे ने भारत आकर चुकाया

Views : 5281  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आज के इस दौर में जहां ईमानदारी और इंसानियत की राह पर चलने वाले लोग बहुत ही कम नज़र आते हैं। वहीं, कभी-कभार ऐसे लोग भी उदाहरण बनकर सामने आ जाते हैं जिनकी कहानी के बारे में सुनकर हर कोई चौंके बगैर नहीं रह सकता। जी हां, ऐसा ही एक उदाहरण हाल में देखने को मिला है। करीब दो दशक से देश के बाहर रह रहे इस युवक ने जो किया है वह आज के युग में बेईमान होते लोगों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला..

पिता कर्ज से परेशान होकर चले गए थे नेपाल

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर कस्बे के एक युवक संदीप ने कमाल की मिसाल कायम की है। संदीप नाम के इस युवक ने अपने पिता मीताराम के 18 साल पुराने कर्ज के 55 लाख रुपये व्यापारियों को चुकाए हैं। इस युवक के पिता ने कर्ज से परेशान होकर 18 साल पहले कस्बा छोड़ दिया था और वे नेपाल चले गए थे।

chaltapurza.com

पिता मीताराम की थी रावतसर में जमालिया ट्रेडिंग कंपनी

रावतसर निवासी संदीप के पिता मीताराम की रावतसर में जमालिया ट्रेडिंग के नाम से कंपनी थी। वर्ष 2001 में व्यापार में घाटा होने और देनदारियां बढ़ने के कारण मीताराम अचानक रात को रावतसर छोड़कर पड़ोसी देश नेपाल चले गए। मीताराम ने वहां फिर नए सिरे से उठ खड़े होने का प्रयास किया और किराने की दुकान खोली। लेकिन कर्ज ना चुका पाने की टीस उनके मन में बनी रही। रावतसर से नेपाल जाने के करीब छह साल बाद मीताराम की अचानक मौत हो गई।

जब संदीप 12 वर्ष का था तब पिता ने छोड़ा कस्बा

सेठ मीताराम ने जब रावतसर छोड़ा था उस समय संदीप की उम्र महज 12 वर्ष थी। लेकिन वह समझदार हो चुका था। उसने वहां 12 साल की उम्र में ही मोबाइल की दुकान में काम करना शुरू कर दिया। संदीप के मन में पिता के कर्ज चुकाने की चिंता हमेशा बनी रहती थी। संदीप ने पिता की मौत के बाद नेपाल में ही दिन-रात मेहनत कर खुद का व्यवसाय कर अच्छे पैसे कमाए। अच्छी स्थिति में आने के बाद हाल ही में पांच दिन पहले 5 जून को संदीप अचानक रावतसर वापस पहुंचा। उसने कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष से संपर्क साधा और अपने पिता मीताराम का कर्ज चुकाने की बात उनसे कही।

Read More: पहली बार जुड़वा भाई बने सेना में अफसर, आईएमए से 382 कैडेट्स पासआउट

नेपाल में अपना अच्छा बिजनेस सैटअप कर चुके संदीप ने रावतसर व्यापार मंडल अध्यक्ष से साफ कहा कि जो भी व्यापारी उसके पिता से कर्ज मांगता है वो आए और अपना पूरा पैसा वापिस ले लें। रावतसर के इन व्यापारियों को एकाएक तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन फिर वे संदीप से मिले। संदीप ने अपने पिता के 18 साल पुराने कर्ज के करीब 55 लाख रुपये रावतसर के विभिन्न व्यापारियों को चुकाए। संदीप की ईमानदारी पर खुशी जताते हुए रावतसर व्यापार मंडल ने उसे सलाम करते हुए सम्मानित भी किया।

आज के दौर में जहां लोग बेईमानी का मौका ढूढ़ते हैं वहीं संदीप जैसे लोग भी हैं जो अपने पिता का लाखों का कर्ज को पूरी ईमानदारी से चुकाने के लिए करीब 2 दशक बाद भारत आता है और पाई-पाई चुकाता है। संदीप की नेक नियत को हमारा सलाम।

COMMENT