देश के लिए कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली 16 वर्षीय एथलीट मनु भाकर ने खेल मंत्री की सोशल मीडिया पर खिंचाई कर डाली। भाकर ने हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज के उस पोस्ट को ट्विटर पर फिर से शेयर किया है जहां उन्होंने एक समय वादा किया था कि यूथ ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भाकर को नकद पुरस्कार से सरकार सम्मानित करेगी। जाहिर सी बात है भाकर ने ये पोस्ट इसलिए डाला है क्योंकि उन्हें अब तक वो नकद पुरस्कार नहीं मिला। भाकर ने विज के उन ट्वीट्स को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मंत्रीजी आपने नकद पुरस्कार देने की सही में घोषणा की थी या वो वाकई में एक जुमला था।’
Some one in Haryana is really playing with Youth Olympic games cash prize!!!!! @narendramodi @mlkhattar @anilvijminister @Ra_THORe @AshokKhemka_IAS … Is it really for encouraging or disheartening players. which one is correct… pic.twitter.com/adIsfttId7
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) January 4, 2019
I was too young to understand this at that time .. But Today i understand what he wants to prove…. Some people want to prove thamself right even they know they are not… Bad luck ofHaryana . https://t.co/4EsUbDul4B
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) January 4, 2019
Sir Please confirm if it is correct… Or just Jumla… @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) January 4, 2019
भाकर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भाकर ने पिछले साल ही यूथ ओलंपिक्स में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था जिसके बाद हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने उन्हें ईनाम स्वरूप दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। भाकर ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश को एक गोल्ड मेडल जिताया था।