13 साल की उम्र में बना सॉफ्टवेयर कम्पनी का मालिक, जानिए कौन है ये हाईटेक बच्चा

Views : 4179  |  0 minutes read
Aadithyan-Rajesh

आज कल की हाईटेक दुनिया में सिर्फ एडल्ट्स ही नहीं बल्कि बच्चे भी काफी टेक्नो फ्रैंडली हो चुके हैं। दुबई में रहने वाला ये भारतीय बच्चा इस बात का एक दमदार उदाहरण है। हम बात कर रहे हैं 13 वर्षीय आदित्यन राजेश की, जिन्होंने चार साल पहले अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया था। सुनने में आ रहा है कि अब वो एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी के मालिक भी बन चुके हैं।

बता दें कि केरल के छात्र आदित्यन राजेश केवल नौ साल के थे जब उन्होंने शौक के रूप में अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया। इसी के साथ ही उन्होंने ग्राहकों के लिए लोगो और वेबसाइट डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया था। वो 5 साल की उम्र से कम्प्यूटर फ्रैंडली बन गए थे और अब 13 साल की उम्र में ही उन्होंने ट्राईनेट सॉल्यूशन्स के नाम से खुद की कम्पनी लांच की है।

Aadithyan-Rajesh

दुबई के अखबार को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया ‘मेरा जन्म केरल के थिरुविला में हुआ था और मेरा परिवार पांच साल पहले दुबई आया था। मेरे पिताजी ने जो पहली वेबसाइट मुझे दिखायी थी, वो थी बीबीसी टाइपिंग। ये बच्चों के लिए बनाई गई एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें वो टाइपिंग सीख सकते हैं।’ बता दें कि ट्राइनेट में फिलहाल तीन कर्मचारी है, जो उनके ही स्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्र हैं।

आदित्यन का कहना है कि उन्हें वास्तव में एक स्थापित कंपनी का मालिक बनने के लिए 18 वर्ष से अधिक होने की जरूरत है। हालांकि, वो एक कंपनी की तरह ही काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वो अब तक 12 से अधिक ग्राहकों के साथ काम कर चुके है और उन्हें पूरी तरह से मुफ्त में डिज़ाइन और कोडिंग सेवाएं दी हैं। सच ही है, इस तरह के प्रतिभावान बच्चों से ही देश का भविष्य बनता है।

COMMENT