इस विश्व प्रसिद्ध हीरे की खान से मिला 103 करोड़ रुपये मूल्य का हीरा, जानिए दुनिया के 5 बड़े हीरों के बारे

Views : 12455  |  0 minutes read

अफ्रीकी देश दक्षिण अफ्रीका स्वर्ण और हीरों के लिए विश्व विख्यात है। यहां की खानों से कई बेशकीमती और दुर्लभ हीरे निकाले जा चुके हैं और हाल में यहां की प्रीमियर खान में खुदाई के समय 425 कैरेट का एक ओर बड़ा हीरा मिला है। खान के मालिक पीटर ने बताया है कि खान से 425 कैरेट वजन का सफेद हीरा मिला है। इस खान से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा एक सदी पहले मिला था।

बता दें कि प्रीमियर खान दक्षिण अफ्रीका की 117 साल पुरानी खान है जो सन 1902 से हीरों की खोजने का कार्य कर रही है। इसी खदान से 1905 में सदी का सबसे बड़ा हीरा ‘कलिनन डायमंड’ मिला था, जिसका वजन 3,106 कैरेट का था।

खान के मालिक पीटर ने बताया कि खान से प्राप्त इस नये हीरे की खोज जब सुर्खियों में आयी तो उनकी कंपनी के शेयर मूल्यों में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं।

माना जा रहा है कि 425 कैरेट वजनी इस नायाब हीरे की बाजार में कीमत 15 मिलियन यानी करीब 103 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

पीटर ने अपनी खान के लिए इसे एक उपलब्धि भरा माना और कहा कि यह हीरा पिछले 16 सालों में मिले हीरों में अब तक का सबसे बड़ा हीरा है।

इस हीरे का मिला पीटर के लिए बेहद उत्साहित करने वाला हैं और उनका कहना है कि मैं और मेरी कंपनी इस हीरे की खोज से काफी खुश है, क्योंकि पिछले कई सालों से मेरी खान से कोई बेशकीमती हीरा नहीं निकला था।

ये तो हाल में मिले हीरे की खबर है, साथ ही हम दुनिया में मिले उन पांच हीरों के बारे में जानते हैं जो सबसे बड़े हैं —

कलिनन डायमंड :


कलिनन हीरे का वजन 3106 कैरट है यह हीरा दक्षिणी अफ्रीका की खान से 1905 में मिला था। इस हीरे का नाम उस समय के खान मालिक ‘सर थॉमस कलिनन’ के नाम पर रखा गया है। कलिनन ने इसे ब्रिटेन के राजा को तोहफे में दिया। दुनिया के सबसे बड़े हीरे को बाद में दो टुकड़ों में तोड़ दिया गया, इसके एक भाग को ‘ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका’ और दूसरे भाग को ‘लेसर स्टार ऑफ अफ्रीका’ नाम से जाना जाता है। दोनों ब्रिटेन राजघराने के ताजों की शोभा बढ़ा रहे हैं।

लेसी ला रोना हीरा
यह हीरा वर्ष 2015 में कनाडा की एक खान में एक मजदूर को खुदाई के समय मिला था। यह आकार में टेनिस की बॉल के बराबर है। ग्रैफ डायमंड्स जूलर ने इसे लगभग $53 मिलियन (लगभग 300 करोड़ रुपये) में खरीदा है।

एक्सेलसियर हीरा
995 कैरेट वजनी यह हीरा दक्षिण अफ्रीका के खदानें में मिला था। इस हीरे को 20 टुकड़ों में तोड़ा गया था। जिसके सबसे बड़े टुकड़े का वजन 70 कैरट और मूल्य 2.6 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। फिलहाल यह एक ब्रेसलेट की शान बढ़ा रहा है।

स्टार ऑफ सिएरा लियोन


यह हीरा अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में मिला था, इसी शहर के नाम पर हीरे का नाम रखा गया है। 969 कैरट वजन के इस हीरे को 17 टुकड़ों में तोड़ा गया है, सबसे बड़ा टुकड़ा 54 कैरट का है।

दक्षिण अफ्रीका के लेसोथो की पहाड़ियों का हीरा:
यह हीरा दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है। 910 कैरट का यह हीरा दक्षिण अफ्रीका के लेसोथो की पहाड़ियों पर पाया गया है।

COMMENT