भारतीय राजनीति की रियल स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है इसका तो अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है मगर फिल्मों के जरिए कई बार राजनीति को करीब से समझाने की काफी अच्छी कोशिशें की जा चुकी हैं। अतीत में कई ऐसी आॅफबीट फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद आप देश की राजनीति का प्रतिबिंब तो समझ ही सकतें हैं। दमदार एक्टिंग और किरदारों से भरी फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर तो इतनी लोकप्रियता नहीं कमाई लेकिन देश में नेट क्रांति आने के बाद इन फिल्मों का जबरदस्त क्रेज अचानक से बढ़ गया जिनमें कई फिल्में तो 90 के दशक में बनीं थी। चुनावी मौसम में इन फिल्मों को देखने के बाद हो सकता है आपका नजरिया भी बदल जाए लेकिन इतना जरूर है कि पॉलिटिकल थ्रिलर्स में शानदार सस्पेंस और एक्टिंग आपको दीवाना बना देगी।
न्यू डेल्ही टाइम्स(1986)
शशि कपूर अभिनित इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर मेल अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म में शशि अखबार के ऐसे संपादक की भूमिका में थे जिसे राजनीतिक दबावों के कारण पत्रकारिता के सिद्धांतो से दूर होना पड़ता है। फिल्म को रोमेश शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था।
हासिल (2003)
https://www.youtube.com/watch?v=qv73KcdXeFc
साल 2003 में आई तिग्मांशू धूलिया निर्देशित इस फिल्म में छात्र राजनीति और मुख्यधारा की राजनीति को समझाने की एक छोटी सी कोशिश की गई। फिल्म में जिमी शेरगिल, इरफान खान, आशुतोष राणा समेत कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होनें शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया।
गुलाल (2009)
https://youtu.be/i6JvlzLIjWs
राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म गुलाल डार्क मूवीज के शहंशाह माने जाने वाले अनुराग कश्यप की शानदार फिल्मों में से एक थी। केके मेनन, पीयूष मिश्रा, अभिमन्यू सिंह, दीपक डोबरियाल जैसे अनेक दमदार एक्टर्स से भरी इस फिल्म में राजस्थान की राजनीति को बेहद करीब से दिखाया गया है। ये फिल्म देखना इसलिए भी बनता है क्योंकि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और डॉयलॉग्स रौंगटे खड़े कर देते हैं।
ओमकारा (2006)
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ये फिल्म वैसे तो एक क्राइम थ्रिलर मूवी है लेकिन ये राजनीति और अपराध के ईर्द गिर्द ही घूमती हुई दिखाई देती है। अजय देवगन और सैफ अली खान के किरदार दमदार हैं और हर एक एक्टर ने अपना रोल पूरी शिद्दत से निभाया है।
शंघाई(2012)
https://youtu.be/9RrUQ_1EBP4
बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई दिबाकर बैनर्जी की इस फिल्म ने इंटरनेट पर धूम मचा दी। बाजारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बनी इस फिल्म की कहानी छोटे छोटे पहलुओं से होते हुए बड़े पहलू पर आकर जब खत्म होती है तो पता चल जाता है कि देश में समस्याओं के कारण कैसे कैसे और किस तरह के हैं।
माचिस(1997)
https://youtu.be/oJefcmd8Rg8
1996 में आई गुलजार की ‘माचिस’ सिख दंगो और खालिस्तान बनने के पीछे के कारणों पर बुनी गई है। फिल्म में ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा,चंद्रचुड़ सिंह,तब्बू, राज जुत्शी जैसे दमदार एक्टर्स है और फिल्म की कहानी भी काफी मार्मिक है।
राजनीति(2010)
नाना पाटेकर, रणबीर कपूर, मनोज वाजपेयी, अजय देवगन की जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली ये फिल्म नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा। यूं समझ लीजिए के राजनीति में परिवार और वंशवाद की परंपरा का चित्रण इस फिल्म में भरपूर दिखाया गया है वहीं राजनीतिक दांव पेंचो को भी इस फिल्म के जरिए बखूबी समझा जा सकता है।
सरकार
रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीनों फिल्में ही शानदार है। फिल्म में सुभाष नागरे की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन का ये किरदार बरसों तक याद किया जाएगा।
पीपली लाइव(2010)
नेता, मीडिया और ग्रामीणों के बीच की खाई को यदि सही ढंग से किसी ने कला के जरिए दिखाया है तो वो इसी फिल्म ने। पीपली लाइव एक बहुत ही छोटे बजट में बनी आमिर खान प्रोडक्शंस की शानदार फिल्म है जिसका निदेशन उनकी पत्नी किरन राव ने किया है। फिल्म में नत्था का किरदार अविस्मरणीय रहा है जिसे लोक कलाकार ने निभाया है।
गंगाजल(2003)
https://youtu.be/GJ9MH6uw_vE
प्रकाश झा की एक और दमदार प्रस्तूति गंगाजल बिहार में गुंडाराज और नेतागिरी को करीब से दिखाती है। अजय देवगन, यशपाल शर्मा और मोहन जोशी के दमदार अभिनय के कारण फिल्म वास्तविकता का परिचय कराने में कामयाब हुई।