BirthDay: सुष्मिता सेन की अपनी दो बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड के साथ 10 बेहतरीन तस्वीरें…

Views : 8008  |  4 minutes read
Sushmita-Sen-Family-Photos

अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नंवबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। सुष्मिता अपने परिवार के बेहद करीब है। वे लंबे समय से फिल्मी पर्दे से नदारद हैं और अपने बच्चों और परिवार को समय दे रही हैं। एक्ट्रेस भले ही पर्दे से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय रहती हैं। ना शादी के वे दो बेटियों की मां है। 2018 में सुष्मिता ने अपने परिवार अपने परिवार संग वे कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। वे करीब दो साल से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रहीं हैं।

मॉडल रोहमन के साथ अपने प्यार को रखा ओपन

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ अपने प्यार को खुलेआम कुबूल किया है। एक्ट्रेस ने अपने लिव-इन पार्टनर का परिचय अपनी बेटियों- रेनी और अलिसाह से भी कराया। सुष्मिता की फैमिली अब एक आइडल फैमिली बन चुकी है। एक्ट्रेस अपने परिवार के संग अक्सर त्योहारों, छुट्टियों और एक-दूसरे के साथ पारिवारिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं। सुष्मिता वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बनीं, जब वह महज 18 साल की थीं। उन्होंने वर्ष 2000 में रेनी और साल 2010 में अलिसाह दो बेटियों को गोद लिया। सुष्मिता का उनकी बेटियों के साथ मजबूत लगाव है। जो अक्सर उनकी वीडियो और तस्वीरों में भी झलकता है। जन्मदिन के इस खास मौके पर देखें सुष्मिता सेन और उनकी आइडल फैमिली की ये खूबसूरत तस्वीरें..

https://www.instagram.com/p/BzzIiv9hTuF/

https://www.instagram.com/p/By3RS3YhQ0V/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/By3U10XB0jV/

https://www.instagram.com/p/BvCFsmehtbS/

https://www.instagram.com/p/Br_l1_0HME5/

https://www.instagram.com/p/B19sKQnFrZz/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B13uxQ7BXzj/

https://www.instagram.com/p/By6eSOPBsrU/

https://www.instagram.com/p/Bx497QThLg4/

https://www.instagram.com/p/BtghEszBGlq/

Read More: महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी थीं सुष्मिता सेन, लिव-इन रिश्ते में हैं खुश

COMMENT